Advertisment

पंजाब : तेज स्पीड में ऑटो और अंदर परिवार से लूट की कोशिश, दिलेरी दिखाकर खुद ऐसे बचाई जान

author-image
Bansal news

पंजाब के लुधियाना में तेज स्पीडऑटो में एक प्रवासी परिवार को लूटने की कोशिश की गई। इसका वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला स्पीड में चल रहे ऑटो रिक्शा से कूदने की कोशिश कर रही है और असफल होने पर आस-पास के लोगों से मदद की गुहार भी लगाती दिख रही है। मामला लुधियाना के हुसैनपुरा के पास नेशनल हाइवे का है। आगेचलरहेऑटो में कुछ तो गड़बड़है देख लोगसंभवत: ऑटो को रोकनेकेलिएपीछाकरतेहैंऑटो में छीनाझपटीकेचलतेऑटोचालकनेहाइवेपर एक कार को भीटक्करमारीआखिर में ऑटोपलट जाता हैजिसकेबादघायलहालत में 2 लुटेरों को लोगों कीमददसेपकड़लियागया और हाईवेपुलिसकेहवालेकरदियागया. हालांकिउनका एक साथीमौकेसेफरार हो गया

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें