CG Bijapur News: छत्तीसगढ़ में एक बीजेपी नेता की सांस उस समय अटक गई, जब उसकी सुरक्षा करने वाला बॉडीगार्ड ही उसकी जान लेने पर आतुर हो गया।
गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुई। बीजेपी नेता सुरक्षित हैं। इस घटना की जानकारी मिलने पर आरक्षक को सस्पेंड (CG Bijapur News) कर दिया गया है। इस मामले की जांच एसडीओपी मयंक को सौंप दी है। उनके नेतृत्व में मामले की जांच शुरू हो गई है।
बीजापुर (CG Bijapur News) जिले के भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री बिलाल खान को उसकी सुरक्षा में तैनात एक जवान ने जान से मारने की कोशिश की।
गनीमत यह रही कि जवान ने गन लोड कर फायरिंग का प्रयास किया उससे पहले ही दूसरे जवान ने आरोपी से गन छीन ली। इससे बड़ा हादसा टल गया। मामला भोपालपटनम थाना क्षेत्र का है।
नशे में धुत था जवान, वीडियो आया सामने
बिलाल खान की सुरक्षा में तैनात जवान का एक वीडियो सामने आया है। वह गन लोड करते हुए दिखाई दे रहा है। साथ ही बात करते हुए औश्र गालियां दते हुए इस वीडियो में नजर आ रहा है।
वह गाली देते हुए यह भी कहता नजर आ रहा है कि कौन है ये नेता, ये इतना VIP है और बीजेपी (CG Bijapur News) नेता पर लोड गन तान दी। फायरिंग से पहले ही दूसरे जवान ने उससे गन छीन ली। वीडियो में
बीजेपी नेता को नक्सलियों से खतरा
इस मामले में बीजेपी (CG Bijapur News) नेता ने जानकारी दी कि उसे नक्सलियों ने जान का खतरा बना रहता है। इसके चलते उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी।
बीजेपी की सरकार आने के बाद उनकी सुरक्षा में 2 जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि वह 24 घंटे सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड के साथ ही रहते हैं। पहले एक जवान तैनान था, जिसे हटाकर दसूरे जवान नागेश टिंगे को सुरक्षा में भेजा था। बीजेपी नेता ने बताया कि इस जवान को नहीं जानते थे।
घर का दरवाजा खोलकर अंदर घुसा जवान
बीजेपी (CG Bijapur News) नेता ने जानकारी दी कि वह शनिवार को दोपहर के समय अपने घर के अंदर सो रहे थे। इस दौरान उनका परिवार घर पर नहीं था।
दोनों ही जवान घर के बाहर तैनात थे। नागेश ने शराब पी रखी थी, उसने बाहर गाली-गलौज शुरू कर दी और गन लोड कर घर के अंदर दरवाजा खोलकर घुस गया।
इस दौरान जवान ने गोली चलाने की कोशिश की। तभी दसूरे जवान ने उसे रोक लिया और हाथ से गन छीन ली। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी है। वह मुझे क्यों मारना चाहता था, इसकी जानकारी नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather Update: सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर में बारिश का अलर्ट, जानें कहां, कितनी हुई बारिश
एसपी ने जवान को किया निलंबित
इस मामले की सूचना मिलने के बाद एसपी ने आरक्षक नागेश टिंगे सस्पेंड कर दिया है। इस पूरे मामले की जांच भोपालपटनम एसडीओपी मयंक रणसिंह को सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में मामले की जांच की जाएगी।