Advertisment

Ujjain News: 19 साल के युवक को जलाकर मारने की कोशिश, 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

Ujjain News: उज्‍जैन जिले में 19 साल के युवक को जलाकर मारने की कोशिश, 4 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार। लोहे की पत्ती से दागा युवक को।

author-image
Preetam Manjhi
Ujjain News: 19 साल के युवक को जलाकर मारने की कोशिश, 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

   हाइलाइट्स

  • उज्‍जैन जिले में 19 साल के युवक को जलाकर मारने की कोशिश।
  • लोहे की पत्ती से जलाए शरीर के अंग।
  • पुलिस ने किया 4 आरोपियों को गिरफ्तार, 1 फरार।
Advertisment

Ujjain News: 19 साल के युवक के अंगों को जलाकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को भाटपचलाना पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार कर लिया है। 5 आरोपियों में से अभी 4 को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

   लोहे की पत्ती से दागा, किया हत्या का प्रयास

जानकारी के मुताबिक उज्जैन के ग्राम नई आबादी रूपेटा में रहने वाले सौरभ पुत्र आत्माराम परमार को गुरुवार 8 फरवरी को सबीना ने अपने पति मोईन खां और मां, बहन, भाई ने अपने खेत की झोपड़ी पर बुलाया। खेत पर बुलाने के बाद अपशब्द करते हुए गालियां दीं। इसके बाद लोहे की गरम पत्ती से सौरभ के संवेदनशील अंगों को जला डाला। इतना ही नहीं शरीर के अन्य अंगों को भी गरम लोहे की पत्ती से दाग कर हत्या करने का प्रयास किया।

संबंधित खबर:Ujjain News: BJP नेता पारस जैन और PWD के 3 इंजीनियर समेत 8 पर लोकायुक्त में केस दर्ज

Advertisment

   पुलिस ने किया मामला दर्ज

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नितेश भार्गव और पुलिस बल ने फरियादी सौरभ के घर गांव नई आबादी रूपेटा पहुंचे। फरियादी और ग्रामीणों से चर्चा की। सौरभ को उचित इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

संबंधित खबर:Ujjain News: कोठी महल देश का पहला संग्रहालय बनेगा, प्राचीन और स्‍वाधीनता के वीर नायकों की जान सकेंगे हिस्‍ट्री

   4 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार

इसके बाद थाना प्रभारी भाटपचलाना निरीक्षक नरेन्द्र यादव ने अपनी टीम के साथ दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें, कि पुलिस ने 4 आरोपियों को  जिनमें समीना उर्फ सबीना, शबाना, शकीला बी, अरबाज को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपितों के साथ लोहे की पत्ती और मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को विशेष न्यायालय अनुसूचित जाति/जनजाति न्यायालय उज्जैन में पेश किया जाएगा।

Advertisment
hindi news Bansal News MP news ujjain news aaropi giraftar 1 aaropi farar 4 arropi giraftar attempt kill 19 year old youth yuvak ko marne ki koshish
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें