MP Betul Kidnap News: बैतूल में दो छात्राओं के अपहरण की कोशिश की गई जब वे पैदल स्कूल जा रही थीं। बदमाश ने उन्हें बेहोशी की दवा सुंघाकर अगवा करने का प्रयास किया, हालांकि होश में आते ही छात्राएं बाइक से कूद गईं, जिससे उन्हें चोटें आईं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में करीब 11 बजे की है।
बैतूल : दो छात्राओं के अपहरण की कोशिश, बदमाश ने दोनों छात्राओं को बेसुध किया#MadhyaPradesh #MPNews #betul #students #girls pic.twitter.com/3BtSzbI2wf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 18, 2024
SP ने दी जानकारी
एएसपी कमला जोशी के अनुसार, बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव से कक्षा 12वीं की दो छात्राएं स्कूल जाने के लिए पैदल निकली थीं। रास्ते में गांव के बस स्टैंड के पास उन्हें एक बाइक सवार मिला। चूंकि उन्हें स्कूल के लिए देर हो रही थी, वे बाइक सवार के साथ उसकी (Betul kidnap school girls) बाइक पर बैठ गईं।
इसके बाद धीरे-धीरे वे बेहोश होने लगीं। हाईवे पर पहुंचते ही उन्हें होश आया, और दोनों ने बाइक से कूदकर खुद को बचाया। छात्राओं ने बताया कि इस दौरान बाइक सवार (MP Betul Kidnap News) ने उनके साथ छेड़छाड़ भी की। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी बाइक सवार की पहचान करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें- बाल विवाह पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: जीवनसाथी चुनने का विकल्प छीन लेता है बाल विवाह, SC ने जारी की गाइडलाइन
किसी पाउडर से बेहोश होने की आशंका
पुलिस का कहना है कि छात्राओं ने चलती बाइक पर किसी पाउडर के छिड़काव की आशंका जताई है, हालांकि फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। दोनों छात्राएं इस घटना से बेहद घबराई हुई हैं और उनके सामान्य होने पर ही पूछताछ से और अधिक तथ्य सामने (Betul kidnap school girls) आ सकते हैं।
बैतूल बाजार पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी कमला जोशी, एसडीओपी शालिनी परस्ते, बैतूल टीआई देवकरण डहरिया, और बैतूल बाजार टीआई अंजना धुर्वे जिला अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
गुजर रही एम्बुलेंस ने की मदद
बैतूल-नागपुर हाईवे पर मिलानपुर टोल प्लाजा के पास जब छात्राएं बाइक से कूदीं, तो उसी समय वहां से गुजर रही FRHS INDIA की एम्बुलेंस ने रुककर उनकी (Betul kidnap school girls) मदद की।
एम्बुलेंस के स्टाफ ने मौके पर छात्राओं की ड्रेसिंग और प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद स्टाफ ने डायल 100 और 108 को भी सूचित किया, हालांकि छात्राओं के पास मोबाइल फोन थे, जिससे उन्होंने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- आज से महाकाल की तीन आरतियों का समय बदला: कार्तिक-अगहन माह में निकलेगी बाबा की चार सवारियां, इस दिन होगा हरिहर मिलन