Advertisment

बिलासपुर में फैला पागल कुत्ते का आतंक: 48 घंटे में 8 मासूमों को बनाया शिकार, हाथ-पैर और चेहरे को नोंचा, यहां करें शिकायत

Dog Bites Child News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पिछले 48 घंटों में एक पागल कुत्ते ने 8 बच्चों को अपना शिकार बनाया है। जिनमें से 3 गंभीर रूप से

author-image
Aman jain
Dog Bites Child News

Dog Bites Child News

Dog Bites Child News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पिछले 48 घंटों में एक पागल कुत्ते ने 8 बच्चों को अपना शिकार बनाया है। जिनमें से 3 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर में 8 हजार से अधिक आवारा कुत्ते दिन-रात घूम रहे हैं। शिकायत के बाद शुक्रवार शाम को नगर निगम की टीम ने घेराबंदी कर इस पागल कुत्ते को पकड़ लिया।

Advertisment

आपको बता दें कि ये घटना वार्ड-43 के सफेद खदान क्षेत्र की है। यहां गुरुवार को एक कुत्ता अचानक हिंसक हो गया। वह छोटे बच्चों और युवाओं को काटने के लिए दौड़ाने लगा। बड़े लोग किसी तरह उससे बच निकले, लेकिन बच्चे कुत्ते का शिकार हो गए।

कुत्ते ने एक-एक कर 8 मासूमों पर हमला कर दिया। जिससे उनके चेहरे, सिर, पैर, और हाथों पर गंभीर चोटें आईं हैं। 3 बच्चों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिली है कि जल्द ही सभी को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

नगर निगम की टीम ने पकड़ा

आपको बता दें कि हिंसक कुत्ता देवरीखुर्द के वार्ड नंबर-42 में सतबहनिया दाई मंदिर के पास पहुंच गया था। यहां उसने शुक्रवार सुबह खेल रहे एक और बच्चे को काट लिया। इससे चिंतित मोहल्लेवासियों ने वार्ड पार्षद को इसकी सूचना दी।

Advertisment

पार्षद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत नगर निगम आयुक्त को जानकारी दी। आयुक्त ने तुरंत आदेश दिए कि पागल कुत्ते को पकड़ा जाए। इसके बाद शुक्रवार दोपहर को नगर निगम की टीम ने सतबहनिया मंदिर के पास पहुंचकर काफी मेहनत के बाद कुत्ते को काबू में कर पकड़ लिया है।

यह भी पढ़ें- बच्चे करते हैं बात-बात में गुस्सा: ऊंची आवाज में देते हैं जवाब, जानें क्या है इस व्यवहार का राज, पढ़ें इससे बचने के तरीके

शहर में 8 हजार से ज्‍यादा कुत्ते सक्रिय

नगर निगम क्षेत्र में 8 हजार से अधिक आवारा कुत्ते सक्रिय बताए गए हैं। जिन्हें अब तक पकड़ा नहीं गया है। ये सभी आवारा घूम रहे हैं। इसके चलते इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आम तौर पर हर मोहल्ले में कुत्तों के बड़े-बड़े झुंड देखने को मिलते हैं। आपको बता दें कि ये कुत्‍ते रात के समय में ज्‍यादा आतंक मचाते हैं। शहर में प्रतिदिन कुत्तों के काटने के औसतन 20 से 30 मामले सामने आ रहे हैं, जिनका इलाज सिम्स और जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

Advertisment

कुत्ते के काटने पर यहां करें शिकायत

अगर आपको किसी का पालतु कुत्ता काटता है तो आप पुलिस थाने में शिकायत भी कर सकता हैं। कुत्ते के ऑनर के खिलाफ पालतू जीव को ध्यान से नहीं रखने के तहत केस दर्ज कराया जा सकता है।

कुछ समय पहले रायपुर में 2 पिटबुल डॉग के डिलीवरी बॉय पर हमला करने के मामले में मालिक अक्षय राव की गिरफ्तारी भी हुई थी। हालांकि थो़ड़े समय बाद उसको जमानत भी मिल गई थी।

इसी तरह अगर किसी को आवारा कुत्ते आपको या किसी को काटते हैं या क्षेत्र में कुत्तों का आतंक है तो आप नगर निगम निदान 1100 में कॉल कर सकते हैं। वहीं, नगर निगम के हेड ऑफिस या जोन ऑफिस में जाकर शिकायत भी कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ के बार में लड़कियों को फ्री अन-लिमिटेड शराब ऑफर करना मालिकों को पड़ा भारी, 2 बार संचालकों पर हुई FIR

Chhattisgarh रायपुर समाचार chhattisgarh news bilaspur news रायपुर News in Hindi Latest रायपुर News रायपुर Breaking News Today रायपुर News 07 September रायपुर News Attacks by stray dogs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें