हाइलाइट्स
-
पुलिस सुरक्षा घर पर, बाहर अकेले ही जाती हैं गवाह
-
अक्षया की हत्या की चश्मदीद हैं मां-बेटी
-
आरोपी बार-बार धमकरा रहे, जान को खतरा
ग्वालियर। Gwalior News: पूर्व डीजीपी सुरेंद्र यादव की नातिन अक्षया की हत्या की गवाह की जान सुरक्षित नहीं है। इसकी आशंका परिवारजनों ने पहले ही जताई थी।
आज मंगलवार को नकाबपोश हमलावर (Gwalior News) ने महिला गवाह को रोका और धमकाकर कट्टे से दो फायर किए और मौके से भाग निकले।
जानकारी के अनुसार अक्षया हत्याकांड की चश्मदीद गवाह उसकी दोस्त सोनाक्षी और उसकी मां करुणा शर्मा हैं। गवाह करुणा शर्मा मंगलवार की सुबह स्कूल जा रही थी।
तभी बारह बीघा इलाके में नकाबपोश हमलावर आए और महिला को धमकाया और कट्टे से दो फायर किए। फायर के साथ बाइक से भाग निकले।
गवाह की जान को खतरा
माधौगंज थाना (Gwalior News) इलाके में बारह बीघा की रहने वाली करुणा शर्मा टीचर हैं। वे स्कूल में पढ़ाने के साथ कोचिंग भी देती हैं। उनकी बेटी सोनाक्षी शर्मा जेईई मेन्स की तैयारी कर रही हैं।
मां-बेटी को गवाही देने से रोकने के लिए पहले भी धमकाया जा चुका है। वहीं 3 नाबालिग आरोपी बाल संप्रेक्षण गृह से भाग चुके हैं। इनमें से दो अभी भी फरार हैं।
परिजनों ने इसको लेकर शिकायत (Gwalior News) भी की थी कि अपराधी कभी भी उन पर जानलेवा हमला कर सकते हैं। आरोपियों के बाल संप्रेक्षण गृह से भागने के बाद करुणा के घर पुलिस तैनात रहती है, लेकिन बाहर वे अकेले ही आती-जाती हैं।
10 जुलाई को की थी अक्षया की हत्या
जानकारी के अनुसार अक्षया की हत्या 10 जुलाई 2023 को की गई थी। अक्षया की दोस्त सोनाक्षी और उसकी मां करुणा शर्मा इस घटना की चश्मदीद गवाह हैं।
दोनों गवाहों पर हत्यारों की नजर है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि महिला करुणा शर्मा टीचर हैं, जो रोज स्कूल आती-जाती हैं।
संप्रेक्षण गृह से भागे थे नाबालिग आरोपी
अक्षया हत्याकांड (Gwalior News) में पुलिस ने 8 लोगों को आरोपी बनाया है। जिनमें से 2 जमानत पर बाहर हैं, तीन सेंट्रल जेल में हैं।
वहीं 3 नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया था, लेकिन 25 दिसंबर 2023 को ये तीनों नाबालिग भाग निकले थे। ये तीनों नाबालिग बहुत शातिर हैं। पुलिस के द्वारा तीनों की तलाश की, लेकिन एक को ही पकड़ा जा सका है। दो नाबालिग अभी भी फरार हैं।
संबंधित खबर: Viral Video: बटन दबाते बदल गया गाड़ी का नंबर प्लेट, शख्स ने पुलिस को बताया कहां से खरीदा ये आइटम
आरोपी लगातार धमका रहे
महिला गवाह पर हुई फायरिंग (Gwalior News) के बाद परिवारजनों की चिंता बढ़ गई है। दोनों मां-बेटी इस घटना के चश्मदीद हैं। करुणा के पति ने बताया कि आरोपी लगातार धमका रहे हैं।
घर से बाहर हमारी जान को खतरा है। पुलिस हमारे घर के बाहर खड़ी रहती है, लेकिन हम कहीं बाहर जाते हैं तो जान का खतरा बना रहता है।
उन्होंने एक बार फिर आशंका जताई है कि अभी वे डरा रहे हैं, हम नहीं माने तो हत्या कर देंगे।