MP News: इंदौर में मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू बने शख्स के घर पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है. हैदर से हरि बने शख्स घर पर लोगों ने पत्थर फेंके. शख्स का कहना है कि हमले के कारण घर की खिड़कियों के कांच टूट गए हैं. मेरा धर्म परिवर्तन करना लोगों को रास नहीं हो रहा है. इसलिए वे हमला कर रहे हैं. हरि ने इसकी शिकायत पुलिस में की है.
जान से मारने की मिली धमकियां
हरि का कहना है कि मेरे धर्म परिवर्तन करने से नाराज लोग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मैं अपने घर नहीं जा पा रहा हूं वहां लोग हमला कर रहे हैं. अज्ञात लोगों ने घर पर पत्थर फेंके हैं. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर फरियादी को एफआईआर के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया अब वो सामने भी नहीं आ रहा है.
अब पुलिस मांगी सुरक्षा
शख्स के घर पर आरोपियों ने बुधवार को हमला किया था. जिसके बाद बुधवार को ही वह पुलिस के पास पहुंचा और उसने आरोपियों पर कार्रवाई करने के साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की. पुलिस के अनुसार हैदर शेख पिता शहजाद शेख ने 27 अप्रैल को अपना धर्म बदलकर सनातन धर्म में शामिल हुआ है. खजराना मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में वह सनातन विधि-विधान से पूजा कर हैदर से हरिनारायण बन गया. मूल रूप से खजराना की अली कॉलोनी में रहता है. उसके साथ 7 अन्य लोगों ने भी हिंदू धर्म अपनाया है
यह भी पढ़ें: CM Mohan In Ujjain: सीएम मोहन यादव ने शिप्रा में लगाई डुबकी, बोले- कुछ लोगों के सवालों से दुख होता है
फोन कर धमकी दे रहे लोग
हैदर उर्फ हरि ने बताया कि मैंने जिस धर्म को छोड़ा है. उस धर्म के कुछ लोगों से जान से मारने की धमकी मिल रही है. वे लोग मुझे लगातार फोन कर रहे हैं. फोन पर वे गालियां भी दे रहे हैं. वही लोग असामाजिक तत्व विश्व हिंदू परिषद के मालवा प्रांत के प्रशासनिक संपर्क प्रमुख संतोष शर्मा को भी धमकी दे रहे हैं.