/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Attack-on-Ratlam-SIR-survey-team-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
रतलाम में SIR सर्वे टीम पर हमला
नशे में धुत ग्रामीणों ने किया पथराव
नायब तहसीलदार और BLO चोटिल
Attack On Ratlam SIR Survey Team: रतलाम के बासिंद्रा में SIR सर्वे करने गई टीम पर हमला कर दिया गया। पथराव में नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत और BLO विक्रम सिंह राठौड़ घायल हुए। टीम को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। दोनों घायलों का इलाज रतलाम मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।
पटवारी बाबूलाल मुनिया ने ये बताया
पूरा मामला सैलाना विधानसभा क्षेत्र का है। नायब तहसीलदार के साथ गए पटवारी बाबूलाल मुनिया ने बताया कि साहब (नायब तहसीलदार) के साथ SIR कार्य के निरीक्षण पर गए थे। रावटी थाना के आधारशिला गांव की नहर पुलिया के पास BLO और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से कार्य को लेकर जानकारी ली जा रही थी।
नशे में धुत बाइक सवारों ने मारे पत्थर
इसी दौरान बाइक पर सवार 3 लोग आए जो बेहद नशे में थे। उन्होंने आते ही कहा कि यहां रोड पर क्यों खड़े हो और गाली-गलौज करने लगे। सड़क के साइड से पत्थर उठाकर मारने लगे। नायब तहसीलदार को जैसे-तैसे पटवारी ने बचाया और सभी अपनी जान बचाकर भागे। इसके बाद अधिकारियों को जानकारी दी।
ये खबर भी पढ़ें:बांधवगढ़ और पचमढ़ी के लिए उड़ेंगे हेलिकॉप्टर, घंटों का सफर अब मिनटों में, जानें कितना लगेगा किराया
सैलाना SDM ने ये कहा
सैलाना SDM तरुण जैन ने बताया कि नायब तहसीलदार निर्वाचन कार्य के निरीक्षण के लिए गए थे। 3 शरारती तत्वों ने बिना वजह के हमला कर दिया। नायब तहसीलदार और BLO को चोट आई है। पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई गई है।
मध्यप्रदेश में SIR
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में SIR (State Institutional Review/Special Inspection Round) शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके तहत अलग-अलग विभागों और संस्थानों में समीक्षा की जाएगी, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कमियों को तुरंत दूर किया जा सके। सरकार का कहना है कि यह प्रक्रिया प्रदेश में सुशासन को और मजबूत करेगी। SIR के दौरान प्रशासनिक टीमें जिलों, ब्लॉक और अलग-अलग सरकारी कार्यालयों का दौरा करेंगी। इस दौरान रिकॉर्ड, फील्ड विजिट, रिपोर्ट और जन शिकायतों की गहराई से जांच की जाएगी। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि समीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध होनी चाहिए।
एमपी में शिक्षा विभाग का गजब कारनामा, मृत टीचर्स को भेजा नोटिस, पूछा-आप ई-अटेंडेंस क्यों नहीं लगा रहे?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-E-Attendance-System-Controversy-Rewa-Dead-Teachers-hindi-news-zvj.webp)
MP Rewa Education Department E-Attendance Notice to Dead Teachers Case: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शिक्षा विभाग (Education Department) की गंभीर लापरवाही सामने आई है। ई-अटेंडेंस सिस्टम (E-Attendance System) के तहत की गई सख्ती में विभाग ने 1500 शिक्षकों को नोटिस भेज दिए, लेकिन हैरानी तब हुई जब सूची में ऐसे तीन शिक्षकों के नाम भी सामने आए जिनका कई महीने या साल पहले ही निधन हो चुका था। इनसे पूछा गया कि आप हाजिरी क्यों नहीं लगा रहे हैं?… पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें