Advertisment

Attack on Polio Team: अफगानिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला, 4 लोगों की मौत

Attack on Polio Team: अफगानिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला, 4 लोगों की मौत, Attack on Polio Vaccination Team in Afghanistan 4 Dead

author-image
Shreya Bhatia
Attack on Polio Team: अफगानिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला, 4 लोगों की मौत

काबुल। (एपी) पूर्वी अफगानिस्तान में मंगलवार को बंदूकधारियों ने पोलियो टीकाकरण अभियान को निशाना बनाया, जिसमें दो टीकाकरण टीमों के कम से कम पांच सदस्यों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नांगरहार प्रांत के गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी के मुताबिक जलालाबाद शहर और पास के जिलों खोयानी तथा सुरखुर्द में हुए इन हमलों की फिलहाल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। जलालाबाद इस प्रांत की राजधानी है।

Advertisment

देश के पूर्वी हिस्से में पोलियो रोधी अभियान का समन्वय कर रहे डॉ जान मोहम्मद ने बताया कि हमले में पोलियो टीकाकरण टीमों के पांच सदस्य मारे गये, जबकि कम से कम चार सदस्य घायल हो गये। खोगयानी ने इन हमलों को कायराना करार दिया है। उन्होंने बताया कि दो घायलों की हालत नाजुक है। दुनिया में अफगानिस्तान और पाकिस्तान में ही पोलियो का अब तक उन्मूलन नहीं हो पाया है। पिछले साल नाइजीरिया पोलियो मुक्त हो गया।

मार्च में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कहा था कि उसने अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में पोलियो टीकाकरण टीम से जुड़ी तीन महिलाओं की हत्या की है। अफगानिस्तान सरकार यूनिसेफ की मदद से 96 लाख बच्चों को पोलियो के टीके देना चाहती है। वर्ष 2020 में अफगानिस्तान में पोलिया के 54 नए मामले आए थे। आतंकियों के खतरे के मद्देनजर पोलियो टीकाकरण टीम को सुरक्षा भी मुहैया करायी जाती है। इसके बावजूद अफगानिस्तान और पड़ोस के पाकिस्तान में आए दिन पोलियो टीम को निशाना बनाया जाता है। पिछले सप्ताह उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम को सुरक्षा प्रदान करने वाले दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गयी थी।

Vaccination attack हमला टीकाकरण #Polio afghanistan afghanistan attack attack polio vaccination team polio team अफगानिस्तान पोलियो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें