Advertisment

Attack On Forest Team Guna: गुना में अतिक्रमण रोकने गई फॉरेस्ट टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, गाड़ी छोड़कर भागे अधिकारी

Attack On Forest Team Guna: गुना में अतिक्रमण रोकने गई वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। मारपीट की कोशिश की गई। अधिकारियों को गाड़ी छोड़कर जान बचाकर भागना पड़ा।

author-image
Rahul Garhwal
Attack On Forest Team Guna encroachment hindi news

हाइलाइट्स

  • गुना में वन विभाग की टीम पर हमला
  • अतिक्रमण रोकने गई टीम के साथ मारपीट
  • जान बचाकर भागे अधिकारी
Advertisment

Attack On Forest Team Guna: गुना के बांसखेड़ी गांव में अतिक्रमण रोकने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मारपीट की कोशिश की गई। वन विभाग के अधिकारियों को गाड़ी छोड़कर मौके से भागना पड़ा। शुक्रवार देर रात को हुए हमले की सारेठा बीट के वनरक्षक ने शनिवार को बमोरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

अतिक्रमण रोकने पहुंची थी फॉरेस्ट टीम

वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बांसखेड़ी गांव के पास प्रताप धाकड़ जंगल की सरकारी जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई कर रहा है। रात करीब 10 बजे वन चौकी पाटन से वनपाल प्रभात कुमार वाजपेयी, वनरक्षक शैलेन्द्र रघुवंशी, धर्मराज रघुवंशी और उपेंद्र रघुवंशी गांव पहुंचे।

Guna encroachment hindi news

फॉरेस्ट टीम को देखकर भागा ट्रैक्टर ड्राइवर

फॉरेस्ट टीम ने देखा कि प्रताप धाकड़ सरकारी भूमि पर एक ट्रैक्टर चल रहा है। जैसे ही टीम ने ट्रैक्टर ड्राइवर को रोकना चाहा तो वो ट्रैक्टर लेकर बांसखेड़ी गांव की ओर भाग गया। फॉरेस्ट टीम ने उसका पीछा किया और गांव के पास सड़क पर रोक लिया। इसके बाद प्रताप सिंह धाकड़, रघुवर धाकड़ और प्रद्युम्न धाकड़ वहां पहुंच गए। फॉरेस्ट टीम को गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपी डंडे और पत्थरों से हमला करने दौड़े।

Advertisment

गाड़ी छोड़कर भागे अधिकारी

प्रताप सिंह धाकड़ ने फॉरेस्ट टीम को जान से मारने की धमकी दी। वन अधिकारियों को गाड़ी छोड़कर मौके से भागना पड़ा। वनरक्षक ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद फॉरेस्ट टीम की गाड़ी वापस लाई गई।

ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: योजना से काटे गए बहनों के नाम जोड़े जाएं, 21 साल की बहनों को भी मिले लाभ, विधायक ने CM को लिखा पत्र

आरोपियों के खिलाफ FIR

आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा डालने, अतिक्रमण करने और सरकारी कर्मचारियों से मारपीट की कोशिश करने के आरोप में वन चौकी पाटन में वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके साथ ही बमोरी थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

सावन में बिना कपड़ों के रहती हैं इस गांव की महिलाएं, सालों से करती आ रही हैं ऐसा, जानें क्या है वजह

Ajab Gajab Sawan women without clothes: हमारा देश अलग-अलग संस्कृति और परंपराओं से भरा है। अलग-अलग राज्यों में कई मान्यताएं होती हैं। हमारे देश में एक गांव ऐसा भी है जहां महिलाएं सावन के महीने में बिना कपड़ों के रहती हैं। ऐसा करने के पीछे एक खास वजह है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
Attack On Forest Team Guna Attack On Forest Team Guna hindi news Guna forest team assault Guna encroachment assault attack on forest department team in Guna attack on team that went to remove encroachment in Guna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें