रिपोर्ट – बुंदेल गुर्जर
अशोकनगर के मढ़ी कानूनगो गांव में खनिज विभाग और रेत माफिया के बीच झड़प हो गई। खनिज विभाग की टीम रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकने गई थी। इसी दौरान माफिया महिलाओं को लेकर आ गए। विवाद में खनिज विभाग की टीम की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। माफिया ट्रैक्टर लेकर भाग गए।
3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। घटना शाम करीब 5:30 बजे के आसपास हुई। खनिज इंस्पेक्टर दुर्गेश पिप्पल अपने तीन साथियों के साथ सिंध नदी आरोन रोड की ओर चेकिंग करने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते मे मढ़ी कानूनगो गांव के पास पहुंचे तो एक रेत से भरा हुआ ट्रैक्टर आ रहा था, जिसे खनिज विभाग की टीम ने रोक लिया।
ये हैं आरोपी
टीम के ट्रैक्टर रोकने पर मालिक छोटेलाल कोरी, राजा कोरी और फूल सिंह कोरी महिलाओं और बच्चों के साथ मौके पर पहुंच गए। टीम से विवाद और तोड़फोड़ करने के बाद ट्रैक्टर छीनकर भाग निकले। इसी दौरान रेत माफियाओं ने खनिज विभाग की टीम पर हमला कर दिया और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। घटना के बाद खनिज इंस्पेक्टर थाने में पहुंचे और वहां पर छोटेलाल कोरी, राजा कोरी और फूल सिंह कोरी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन को लेकर केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia का बड़ा बयान, बताया पूरा प्लान!