Advertisment

Gujarat : एटीएस की बड़ी कामयाबी, 200 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, छह पाकिस्तानी गिरफ्तार

Gujarat : एटीएस की बड़ी कामयाबी, 200 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, छह पाकिस्तानी गिरफ्तार ATS's big success, heroin worth Rs 200 crore seized sm

author-image
Bansal News
Gujarat : एटीएस की बड़ी कामयाबी, 200 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, छह पाकिस्तानी गिरफ्तार

अहमदाबाद। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने बुधवार को भारतीय तटरक्षक बल के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान राज्य के तट पर अरब सागर में एक मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका से 200 करोड़ रुपये मूल्य की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि नौका चालक दल के सदस्य छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास तटरक्षक बल और एटीएस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ ले जा रही मछली पकड़ने वाली नौका को समुद्र में रोक लिया।

उन्होंने कहा, “हेरोइन को गुजरात तट पर उतारे जाने के बाद सड़क मार्ग के जरिए पंजाब ले जाया जाना था। गुप्त सूचना के आधार पर हमने पाकिस्तान से चली नौका को रोका और छह पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ लिया, जिनके पास से 40 किलोग्राम हेरोइन मिली है।” उन्होंने कहा कि जब्त नौका के साथ एटीएस और तटरक्षक बल के अधिकारियों के आज जखाऊ तट पर पहुंचने की उम्मीद है।

india news in hindi Latest India News Updates heroin 6 crew members held gujarat coast Pakistani fishing boat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें