Advertisment

Indore News: इंदौर में ATS की बड़ी कार्रवाई, हथियार तस्कर को दबोचा, 200 से ज्यादा बैरल, शटर नली समेत कच्चा माल जब्त

Indore News: इंदौर में ATS की बड़ी कार्रवाई, हथियार तस्कर को दबोचा, 200 से ज्यादा बैरल, शटर नली समेत कच्चा माल जब्त

author-image
BP Shrivastava
Indore News

Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में एटीएस (ATS) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस ने यहां से अवैध हथियार के कारोबार से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस ने उसके पास से दो देशी पिस्टल, मैगजीन, 200 से ज्यादा बैरल, शटर नली समेत बड़ी मात्रा में कच्चा माल जब्त (Indore News)  किया।

Advertisment

आरोपी सूरत से कच्चा माल इंदौर लाया

जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी सूरत से कच्चा माल लाकर बड़े पैमाने पर हथियारों का जखीरा बनाने की तैयारी कर रहा था। बताया गया कि आरोपी नेपाल सिंह पिता बल्लम सिंह टकराना हथियार बनाने की सामग्री गुजरात के सूरत से इंदौर लाया था। जिससे वह पिस्टल और कट्‌टे बनाने वाला (Indore News)था।

एटीएस ने पहले भी पकड़े थे हथियार

इससे पहले एटीएस ने धार, और बुरहानपुर में सिकलीगरो पर कार्रवाई की थी। एटीएस ने यहां से हथियार बनाने की सामग्री और कल पुर्जे बरामद किए थे।
जिसमें 4 आरोपियों के पास से 800 से ज्यादा बैरल बरामद किए गए थे। एटीएस ने अब तक अपनी कारवाई में 22 अवैध हथियार बनाने वाले कारखाने खत्म किए हैं। जिसमें 498 अवैध पिस्टल, 98 बरामद किए तथा लगभग 72 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा (Indore News) है।

ये भी पढ़ें: Dussehra Diwali Holiday: दशहरा और दिवाली पर छुट्टियां, सरकारी कर्मचारियों की मौज, जानें कितने दिन नहीं जाना पड़ेगा ऑफिस

Advertisment

पिस्टल बनाने में बैरल सबसे महत्वपूर्ण

​​​​​​​बैरल हथियार सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है। इसकी क्वालिटी ही मारक क्षमता तय करती है। बैरल के फटने पर हथियार इस्तेमाल करने वाले को बड़ा नुकसान होता है। सिकलीगरो में अच्छे बैरल को लेकर उसे हथियार बनान के लिए अच्छा व्यापारी माना जाता (Indore News) है।

ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में हनुमान मंदिर के बाहर युवक ने की पेशाब, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद विरोध शुरू, बाजार बंद

MP news Indore News एमपी न्यूज इंदौर न्यूज arms smuggler arrested ATS in Indore ATS MP इंदौर में एटीएस हथियार तस्कर गिरफ्तार एटीएस एमपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें