Advertisment

Atmanirbhar madhya pradesh को लेकर सीएम की मंत्रियों के साथ बैठक,मंत्री बताएंगे कि आने वाले समय युवाओं को कैसे देंगे रोजगार

भोपाल। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश Atmanirbhar madhya pradesh bhopal को लेकर आज मंत्री समूह की बैठक कोलार डैम के रेस्ट हाउस में हो रही है।

author-image
Bansal News
Atmanirbhar madhya pradesh को लेकर सीएम की मंत्रियों के साथ बैठक,मंत्री बताएंगे कि आने वाले समय युवाओं को कैसे देंगे रोजगार

image source : https://twitter.com/BJP4MP

भोपाल। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश Atmanirbhar madhya pradesh bhopal को लेकर आज मंत्री समूह की बैठक कोलार डैम के रेस्ट हाउस में हो रही है। बैठक का सिर्फ एक ही एजेंडा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश Atmanirbhar madhya pradesh  रखा गया है। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों के साथ इसके रोडमैप पर मंथन कर रहें है साथ ही मंत्री भी अपने विभाग के किस योजना को अगले तीन साल में कैसे पूरा करेंगे। इसके लिए आर्थिक संसाधन कैसे जुटाएंगे। बैठक में मंत्री ये भी बताएंगे कि उनके विभाग की आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत कितने रोजगार देने की योजना है। बैठके के दौरान शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्लानिंग पर चर्चा हो रही है और किस तरह से योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा इसकी पूरी रूपरेखा विभागवार बनाई गई है। ताकि 3 साल में इसे पूरा किया जाए।

Advertisment

जिम्मेदारी तय की जाएगी
बैठक की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप में अधोसंरचना विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, अर्थव्यवस्था एवं रोजगार और सुशासन पर स्पष्ट रणनीति तैयार की गई है। मंत्री एवं प्रशासन के हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाएगी और उसकी प्रत्येक स्तर पर सख्त मॉनिटरिंग होगी।लोक सेवा प्रबंधन विभाग रोडमैप क्रियान्वयन में समन्वय करेगा। अन्य सभी विभाग सक्रिय भागीदारी करेंगे। इस बैठक् में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी जुडे़ है।

जनता से जुड़े मुद्दों को शामिल करें
मुख्यमंत्री ने अगस्त में जब आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बनाने की कवायद शुरू हुई थी, तब उन्होंने निर्देश दिए थे कि मंत्रियों की जिम्मेदारी है कि वह जनता से जुड़े मुद्दों को शामिल करें। इसके बाद मंत्रियों ने अपनी सिफारिशें सीएम सचिवालय को भेजी गई थी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विभाग के अफसर नहीं, बल्कि मंत्री जिम्मेदार होंगे।

Advertisment
cm shivraj cm shivraj announcement for govt job cm shivraj news cm shivraj cabinet CM Shivraj and VD Sharma atmanirbhar madhya pradesh atmanirbhar madhya pradesh news Atmanirbhar madhya pradesh today news bhopal atmanirbhar madhya pradesh cm shivraj bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें