Advertisment

अब ATM से कैश निकालना होगा महंगा: हर निकासी पर देना होगा ज्यादा पैसा, 1 मई से लागू होगा नया चार्ज, जानिए पूरा नियम

ATM Withdrawal Charges Hike: 1 मई 2025 से देशभर के बैंक ग्राहक जब एटीएम से तय सीमा से अधिक बार पैसे निकालेंगे, तो उन्हें अब ₹21 नहीं, बल्कि ₹23 प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा।

author-image
Shashank Kumar
ATM Withdrawal Charges Hike

ATM Withdrawal Charges Hike

ATM Transaction Charges May 2025, ATM Withdrawal Charges Hike: आज गुरूवार यानी 1 मई 2025 से देशभर के बैंक ग्राहक जब एटीएम से तय सीमा से अधिक बार पैसे निकालेंगे, तो उन्हें अब ₹21 नहीं, बल्कि ₹23 प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए सर्कुलर के अनुसार, यह शुल्क देश के सभी कमर्शियल बैंकों, ग्रामीण बैंकों, कोऑपरेटिव बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स पर लागू होगा। यानी हर ग्राहक जो महीने में मुफ्त लेन-देन की तय सीमा को पार करेगा, उसे अब दो रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

Advertisment

मुफ्त एटीएम ट्रांजेक्शन की सीमा वही

[caption id="attachment_806799" align="alignnone" width="1141"]ATM Withdrawal Charges Hike ATM Withdrawal Charges Hike[/caption]

आरबीआई के मुताबिक, मेट्रो शहरों में ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से पांच और अन्य बैंकों के एटीएम से तीन मुफ्त ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। वहीं, गैर-मेट्रो शहरों में यह सीमा पांच + पांच यानी कुल दस ट्रांजेक्शन की है। ये ट्रांजेक्शन केवल कैश निकालने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि बैलेंस चेक करना, पिन बदलना जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन भी इसमें शामिल हैं।

ATM ही नहीं, अब CRM से निकासी भी महंगी पड़ेगी

यह बढ़ोतरी (ATM Withdrawal Charges Hike) सिर्फ एटीएम तक सीमित नहीं है। आरबीआई के अनुसार, यह चार्ज बैंक के कैश रीसायकल मशीन (CRM) से होने वाले ट्रांजेक्शन पर भी लागू होगा - बशर्ते वो ट्रांजेक्शन कैश डिपॉजिट के अलावा कुछ और हो। यानी चाहे आप कैश निकालें या बैलेंस चेक करें, मुफ्त सीमा के बाद हर क्रिया पर ₹23 का शुल्क लगेगा।

Advertisment

आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि इंटरचेंज फीस यानी जब आप किसी अन्य बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन करते हैं, उसे एटीएम नेटवर्क ऑपरेटर तय करेंगे। अभी यह फीस ₹17 (फाइनेंशियल) और ₹6 (नॉन-फाइनेंशियल) प्रति ट्रांजेक्शन है।

ATM से दूर करेंगे ग्राहक? 

विशेषज्ञों का मानना है कि यह बढ़ोतरी (ATM Withdrawal Charges Hike) विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को डिजिटल लेन-देन और माइक्रो-एटीएम की ओर मोड़ सकती है। BLS E-Services के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने कहा कि "अब ग्राहक ज्यादा चार्ज से बचने के लिए बिजनेस करेस्पॉन्डेंट्स (BC) और डिजिटल माध्यमों को अपनाएंगे, जो अधिकतर फ्री होते हैं।"

ये भी पढ़ें:  Board Results 2025: ICSE बोर्ड का रिजल्ट जारी, जानें कब आएंगे CBSE, MP Board और अन्य के नतीजे, यहां चेक करें ताजा अपडेट

Advertisment

ATM शुल्क बढ़ने की वजह क्या है?

आरबीआई समय-समय पर एटीएम ट्रांजेक्शन शुल्क और फ्री लिमिट की समीक्षा करता है ताकि बैंकों की लागत और ग्राहक सुविधा के बीच संतुलन बनाया जा सके। ये नई दरें इसी प्रक्रिया का हिस्सा हैं, जो एटीएम संचालन में हो रहे खर्च और सर्विस सुधारों को ध्यान में रखते हुए तय की गई हैं।

अब जब एटीएम ट्रांजेक्शन महंगे हो रहे हैं, ग्राहकों को चाहिए कि वे डिजिटल भुगतान विकल्पों जैसे UPI, नेट बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसके साथ ही, महीने की योजना बनाकर मुफ्त ट्रांजेक्शन लिमिट का स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करें, ताकि अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें:  MP Bijli Bill Hike: मध्यप्रदेश में बढ़कर आएगा मई का बिजली बिल, 100 रुपये तक बढ़ सकता है खर्च, जानें क्या होगा नया रेट?

Advertisment
banking news bank charges digital india ATM Withdrawal Charges ATM Charges 2025 RBI ATM Rules ATM Fee Hike CRM Charges Free ATM Limit May 2025 News ATM Transaction Charges May 2025 ATM Withdrawal Charges Hike ATM Withdrawals New Charges
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें