नई दिल्ली। एक महीने बाद नए साल की शुरूआत हो जाएगी और नए साल में आपको कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। बता दें कि नए साल यानी जनवरी से आपको एटीएम का इस्तेमाल करना महंगा पड़ने वाला है। दरअसल आरबीआई ने सभी बैंकों को एक जनवरी 2022 से एटीएम ट्रांजेक्शन पर लगने वाले चार्ज को बढ़ने की आनुमति दे दी हौ। जिसके बाद एटीएम से फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट खत्म होने के बाद अब आपको पहले से अधिक चार्ज देना होगा।
देंगे होंगे इतने पैसे
आरबीआई (RBI) के मुताबिक अब ग्राहकों को फ्री ट्रांजेक्शन की मंथली लिमिट खत्म होने के बाद ट्रांजेक्शन के लिए पहले से अधिक पैसे देने होंगे। बता दें कि पहले हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये वसूले जाते थे। जिसे जनवरी 2022 से बढ़ाकर 21 रुपए कर दिया गया है। यानी अब ग्राहकों को फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट खत्म होने के बाद हर ट्रांजेक्शन के लिए 21 रुपए चुकाने होंगे। वहीं यह नियम फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों ही ट्रांजेक्शन पर लागू किए जाएंगे।
इतने मिलते हैं फ्री ट्रांजेक्शन
देशभर में सभी बैंक ग्राहकों को अपने बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन करने पर पांच ट्रांजेक्शन फ्री मिलते हैं। इसके बाद ट्रांजेक्शन करने के लिए एक्ट्रा चार्ज देने होंगे। इसके साथ ही अगर ग्राहक अपने बैंक के अलावा किसी और बैंक से ट्रांजेक्शन करते हैं तो पहले तीन ट्रांजेक्शन फ्री मिलते हैं। बाद में आपको चार्ज देना होगा।
आरबीआई के मुताबिक इस फ्री लिमिट में नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की गिनती भी की जाती है। जिसमें अगर आप एटीएम से केवल बैलेंस चेक (Balance Check) करते हैं या फिर मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) देखते तो भी आपकी फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट खत्म हो जाती है। हालांकि यह नियम सभी बैंको के एटीएम पर लागू नहीं होते हैं कुछ बैंकों ने नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर छूट भी दी है।