Advertisment

ATM Rules: ट्रांजेक्शन के बाद एटीएम से पैसा नहीं निकला तो यहां करें शिकायत, बैंक इस स्थिति में देता है रोजाना 100 रुपए का मुआवजा!

ATM Rules: ट्रांजेक्शन के बाद एटीएम से पैसा नहीं निकला तो यहां करें शिकायत, बैंक इस स्थिति में देता है रोजाना 100 रुपए का मुआवजा! ATM Rules: If the money is not withdrawn from the ATM after the transaction, then complain here, in this situation, the bank gives a compensation of Rs 100 per day! nkp

author-image
Bansal Digital Desk
ATM Rules: ट्रांजेक्शन के बाद एटीएम से पैसा नहीं निकला तो यहां करें शिकायत, बैंक इस स्थिति में देता है रोजाना 100 रुपए का मुआवजा!

नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है कि हम ATM से पैसे निकालने जाते हैं, तो पैसा नहीं निकलता लेकिन खाते से कट जाता है। ऐसे में हमें क्या करना चाहिए? वैसे तो माना जाता है कि बिना किसी शिकायत के भी बैंक कुछ दिन में वो पैसे अकाउंट वापस कर देता है। लेकिन लोग इस बात से परेशान हो जाते हैं कि कहीं उन्हें कोई नुकसान न हो जाए। रिजर्व बैंक की गाइडलाइन्स को देखे तो एटीएम से पैसा नहीं निकलने पर तीन से सात दिनों के बीच पैसा आपके खाते में वापस ट्रांसफर हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता तो आप शिकायत कर सकते हैं।

Advertisment

कहां करें शिकायत?

आप कार्ड जारी करने वाले बैंक पास इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने अलग बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन किया है तो आप वहां भी शिकायत कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के अनुसार, बैंकों को शिकायत मिलने के अधिकतम 12 वर्किंग डे के अंदर ऐसी गलती सुधारना होगा और 12 दिन में पैसे जमा करने ही होंगे।

7 वर्किंग डे के बाद रोजना 100 रूपये भुगतान करता है बैंक

वहीं अगर शिकायत प्राप्त होने के 7 वर्किंग डे के बाद भी बिलंब होता है तो बैंकों को ग्राहकों को प्रति दिन के हिसाब से 100 रूपये का भुगतान करना पड़ता है। बैंक को बिना बताए इस पैसे को ग्राहक के खाते में जमा करना होता है। हालांकि, यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि ग्राहक को 30 दिन के अंदर ट्रांजेक्शन की जानकारी देनी होगी, तभी बिलंब के लिए क्षतिपूर्ति की पात्रता होगी।

फोन बैंकिंग पर तुरंत दर्ज कराएं शिकायत

अगर एटीएम से कैश नहीं निकलता है तो तुरंत फोन बैंकिंग पर शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा बैंक ब्रांच में जाकर संपर्क कर इसकी शिकायत कर सकते हैं। अगर बैंक से कोई जवाब नहीं मिलता है तो फिर आप बैंकिंग लोकपाल के आप अपनी शिकायत लेकर जा सकते हैं।

Advertisment
sbi business news in hindi business news RBI atm sbi news एसबीआई आरबीआई sbi atm atm rules एटीएम नियम Business News Hindi accounts deducted ATM Money Withdrawal Rules ATM penalty ATM transaction Failed ATM withdrawals ATMs Cash withdrawl process failed atm transaction failed atm transaction charges failed atm transaction charges 2020 failed atm transaction compensation failed atm transaction refund time RBI rules For ATM SBI ATM Complaint SBI ATM Complaint process SBI ATM Process अकाउंट से कट गए पैसे एटीएम ट्रांजेक्शन एटीएम से निकल गये पैसे एटीम एसबीआई बैंक एसबीआई बैंक एटीएम एसबीआई शिकायत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें