यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे का अनोखा प्रयोग! अब ट्रेन में भी ATM
अब लोगों को सफर में नहीं होगी पैसों की कमी…जी हां… मध्य रेलवे ने ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम लगाया है…यह ट्रेन नासिक के मनमाड से मुंबई के बीच चलती है….फिलहाल इसे ट्रायल के तौर पर शुरू किया है…ये एक प्राइवेट बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया है. ये एटीएम दैनिक एक्सप्रेस सेवा के वातानुकूलित चेयर कार कोच में लगाया गया है. इसे शीघ्र ही यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा…ट्रेन के चलते समय सुरक्षा और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक शटर दरवाजा लगाया गया है…