इंदौर।प्रदेश के इंदौर से कैश डिपॉजिट मशीन में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में छेड़छाड़ कर 3 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। वहीं बदमाशों ने इस घटना को देर रात अंजाम दिया है। दरअसल इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के साजन नगर स्थित एटीएम में देर रात कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की और 3 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए । जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने एटीएम से पैसे निकालने का वहीं तरीका अपनाया जो उन्होंने 15 दिनों पहले अपनाया था।
बता दें कि आरोपी 15 दिनों में 5 से ज्यादा बार इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कैश डिपॉजिट मशीन में अंगुली फंसा कर 35 बार ट्रांजेक्शन किया और तीन लाख रुपये निकाल कर वहां से फरार हो गए। वहीं इस घटना का खुलासा तब हुआ जब अधिकारियों ने मशीन में जमा रुपयों का मिलान किया और हिसाब में गड़बड़ी पाई। जिसके बाद बैंक मेनेजर ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की वहीं पुलिस मैनेजर की शिकायत पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
15 दिनों में 5 से ज्यादा एटीएम में हो चुकी है छेड़छाड़
इंदौर में मेवात गैंग के बदमाशों ने 15 दिनों में 5 में छेड़छाड़ कर लूट की है। जानकारी के मुताबिक बदमाश केवल एसबीआई की एटीएम मशीन को ही अपना निशाना बनाते है। हालांकि इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसके आधार पर ही पुलिस आगे की जांच कर रही है।