Advertisment

एफसी गोवा के सामने एटीके मोहन बागान की चुनौती

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

मडगांव, 16 जनवरी (भाषा) एफसी गोवा के पास इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने का शानदार मौका है लेकिन इसके लिए उसे मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को हराना होगा।

Advertisment

फातोर्दा में रविवार को जीत से एफसी गोवा दूसरे स्थान पर चल रही एटीके मोहन बागान को उसके मौजूदा स्थान से हटा सकती है।

यह मुकाबला काफी रोचक होगा क्योंकि एक टीम का आक्रमण और एक की रक्षात्मक पंक्ति बहुत अच्छी है।

कोच जान फेरांडो ने इस मैच को लेकर कहा, ‘‘कल का मैच अच्छा होगा क्योंकि हमारे पास तीन अंक हासिल करने के अलावा एक टीम के तौर पर सुधार करने का भी मौका होगा। हर मैच महत्वपूर्ण है। एक टीम के तौर पर हमारे लिए तीन अंक लेना बहुत जरूरी है। जैसा कि सब लोग जानते हैं कि हमारा लक्ष्य प्लेआफ है। ’’

Advertisment

वहीं एटीके मोहन बागान के कोच एंटोनियो हबास ने कहा, ‘‘मुम्बई की टीम के साथ क्या होता है हमें इससे मतलब नहीं है। हम क्या कर रहे हैं यह अहम है। हमें पिछले मैच में हार मिली थी और इसने हमारे अंक कम किए थे। हमें अब हर मैच जीतना है। हम पिछले मैच के बारे में नहीं सोच रहे। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें