Advertisment

डीपीआई पहुंचे अतिथि शिक्षक: मध्य प्रदेश में अब इन 3 हजार अतिथियों पर मंडराया नौकरी खो देने का खतरा, ये है वजह

MP Atithi Shikshak Bharti: अतिथि शिक्षक नियुक्ति को लेकर आ रही दिक्क्तों को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय यानी डीपीआई पहुंचे।

author-image
Rahul Sharma
MP-Atithi-Shikshak-Bharti

MP Atithi Shikshak Bharti: मध्य प्रदेश के 3 हजार अतिथियों पर नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है। इनमें से कुछ अतिथि शिक्षक 26 सितंबर गुरुवार को अपनी समस्याओं को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय यानी डीपीआई पहुंचे।

Advertisment

दरअसल ये शॉर्ट टर्म कैटेगिरी के अतिथि शिक्षक हैं। इनका कहना है कि विभाग ने शॉर्ट टर्म के लिए नये अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का प्लान बनाया है। जिससे इन पदों पर सालों से काम कर रहे अतिथि शिक्षकों की नौकरी जा सकती है।

दो तरह की है अतिथि व्यवस्था

सरकारी स्कूलों के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया जाता है। स्कूल में शिक्षकों के खाली पद दो तरह से होते हैं। पहले वे खाली पद जो शिक्षक के रिटायर होने या पहले से ही खाली हैं।

दूसरे खाली पद वे हैं जिनमें शिक्षक को प्रतिनियुक्ति पर किसी कार्यालय, मंत्री स्टॉफ पर भेजा जाता है, या फिर बीएड या बीमारी के कारण पद रिक्त हुए हो। ऐसे पद पर मूल शिक्षक कभी भी वापस आकर ज्वाइन कर सकता है।

Advertisment

यानी ये पद स्थायी रूप से खाली न होकर अस्थायी तौर पर रिक्त रहते हैं। स्थायी रिक्त पद पर ज्वाइन करने वाले अतिथि को लॉन्ग टर्म कैटेगिरी और अस्थायी पद पर नियुक्त होने वाले अतिथि शिक्षक शॉर्ट टर्म कैटेगिरी में होते हैं।

ये भी पढ़ें: मामा के घर पहुंचे अतिथि शिक्षक: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को याद दिलाई महापंचायत की घोषणा, तो पूर्व CM से मिला ये जवाब

ये आ रही दिक्कत

शॉर्ट टर्म वाले अतिथि शिक्षकों की अब तक ज्वाइनिंग नहीं हुई है। इधर शिक्षा विभाग 1 से 5 अक्टूबर के बीच अतिथियों को स्कूल आवंटित करने की तैयारी में है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1839268738371100886

शॉर्ट टर्म वाले अतिथियों को संदेह है कि उनकी भर्ती इसलिए नहीं हो रही, क्योंकि इन पदों पर अब नये अतिथि रखे जाने हैं। ऐसे अतिथियों की संख्या करीब 3 हजार है।

पीड़ित अतिथि शिक्षकों का कहना है कि विभाग को अतिथि अतिथि में अंतर नहीं करना चाहिए। यदि सालों से काम कर रहे लॉन्ग टर्म वाले अतिथियों को रखा जा रहा है तो शॉर्ट टर्म वाले अतिथियों के साथ भेदभाव क्यों?

जब तक प्रतिनियुक्ति पर गए शिक्षक की मूल पद पर वापसी नहीं हो जाती, तब तक उन पदों पर पुराने अतिथियों को मौका मिलना चाहिए।

Advertisment

ये भी पढ़ें: कर्मचारी चयन मंडल का कारनामा: कैंडिडेट को 900km दूर दे दिया परीक्षा केंद्र, इतनी दूरी में तो पाकिस्तान घूम आएंगे प्रभु!

लॉन्ग टर्म अतिथि की बदल दी कैटेगिरी

कई मामले ऐसे सामने आए हैं कि लॉन्ग टर्म वाले अतिथि शिक्षकों की कैटेगिरी बदलकर शॉर्ट टर्म कर दी है। इससे उनकी नौकरी पर भी खतरा मंडरा रहा है।

वहीं कुछ अतिथि शिक्षक ऐसे भी हैं जिनका अप्रैल 2023 में वर्किंग नहीं दिखाने के लिए उन्हें पोर्टल से हटा दिया है, जबकि उस जिले के शिक्षा अधिकारी ने ये वेरीफाई किया है कि संबंधित अतिथि ने अप्रैल 2023 में काम किया है।

ऐसे ही सैंकड़ों अतिथि अलग अलग समस्या के कारण अब तक अपनी ज्वाइनिंग नहीं दे सके हैं।

लोक शिक्षण संचालनालय MP Atithi Shikshak Bharti Guest Teacher Issue DPI Bhopal अतिथि शिक्षक विवाद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें