Advertisment

मामा के घर पहुंचे अतिथि शिक्षक: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को याद दिलाई महापंचायत की घोषणा, तो पूर्व CM से मिला ये जवाब

MP Atithi Shikshak Issue: अतिथि शिक्षकों ने शिवराज सिंह चौहान को उनके बंगले पर महापंचायत में की गई घोषणाओं की याद दिलाई।

author-image
Rahul Sharma
MP-Atithi-Shikshak-Issue

MP Atithi Shikshak Issue: मध्य प्रदेश में इन दिनों अतिथि शिक्षकों का मुद्दा काफी सुर्खियों में है। अब इस मामले में एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो 23 सितंबर का बताया जा रहा है।

Advertisment

अतिथि शिक्षक राजधानी भोपाल में शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। अतिथि शिक्षकों ने यहां केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को महापंचायत की घोषणाएं याद दिलाई।

अतिथियों के लिए शिवराज महत्वपूर्ण

अतिथि शिक्षकों का मसला प्रदेश सरकार द्वारा हल किया जाना है। इसमें मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री का ही निर्णय ही मायने रखता है। बावजूद इसके अतिथियों के लिए शिवराज सिंह मायने रखते हैं।

इसका कारण है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 2 सितंबर 2023 में बतौर सीएम रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने ही अतिथियों की महापंचायत बुलाई थी और इस महापंचायत में उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कई घोषणाएं भी की थी। अतिथि शिक्षकों ने शिवराज सिंह चौहान को अब वही घोषणाएं याद दिलाई हैं।

Advertisment

अतिथियों को शिवराज से ये मिला जवाब

अतिथि शिक्षकों ने शिवराज सिंह चौहान को उनके बंगले पर महापंचायत में की गई घोषणाओं की याद दिलाई। साथ ही डीपीआई द्वारा अतिथियों को हटाए जाने के मामले को भी उठाया।

इसके बाद शिवराज सिंह ने कहा कि महापंचायत के वादों को मैं पूरा करवाऊंगा। बात करुंगा, मैं अपनी घोषणाओं को पूरा करवाऊंगा।

महापंचायत की ये घोषणाएं अब भी अधूरी

1.अतिथि शिक्षकों को पीरियड नहीं महीने के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा।
2.एक साल के लिए पूरा अनुबंध होगा, जो हर साल आगे बढ़ाया जाएगा।
3.शिक्षक भर्ती 25% का आरक्षण था। उसे बढ़ाकर 50% किया जाएगा।
4.हर महीने एक निश्चित तारीख पर मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी।
5.पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी।
6.साल के बीच में कोई गैप नहीं होगा। ना तो किसी अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: सोयाबीन उत्पादक किसानों को झटका: केंद्र को भेजा 40 फीसदी खरीदी का प्रस्ताव, परमिशन सिर्फ 20% की मिली!

क्या एक भी घोषणा पर नहीं हुआ अमल?

ऐसा कहना गलत होगा, महापंचायत में अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने की भी बात हुई थी। ये घोषणा पूरी हो चुकी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1838555462465138706

वर्ग 1 के अतिथि शिक्षकों को 9 हजार की 18 हजार रुपये, वर्ग 2 में 7 हजार की जगह 14 हजार रुपये और वर्ग 3 के अतिथि शिक्षकों को 5 हजार की जगह 10 हजार रुपये मानदेय के रूप में मिल रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP में 15 IPS Transfer: एडीजी जयदीप प्रसाद प्रभारी महानिदेशक लोकायुक्त संगठन, संजय अग्रवाल डीसीपी जोन 2 नियुक्त

2 अक्टूबर को हो सकता है बड़ा आंदोलन

राजधानी भोपाल में 2 अक्टूबर को अतिथि शिक्षकों का बड़ा आंदोलन हो सकता है। अतिथि शिक्षकों से जुड़े सभी सोशल मीडिया ग्रुप में इसे लेकर मैसेज हो रहे हैं।

हालांकि अब तक किसी भी अतिथि शिक्षक संगठन ने इस तरह के आंदोलन की जिम्मेदारी नहीं ली है। फिर भी ये माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में अतिथि भोपाल की ओर कूच कर सकते हैं।

Mp Atithi Shikshak Issue Shivraj Singh Chouhan Guest Teachers Protest अतिथि शिक्षक महापंचायत घोषणा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें