Atique Ahmed Prayagraj To Sabarmati : यूपी के उमेश पाल हतयाकांड का आरोपी माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा का ऐलान कर दिया है। सजा के ऐलान होने के बाद एक बार फिर अतीम खौफ में आ गया है। दरअसल, अतीक को फिर प्रयागराज से गुजरात साबरमती जेल ले जाया जाएगा।
खबरों के अनुसार माफिया को मामले की सुनवाई के लिए प्रयागराज लाया गया था। वही कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर सजा का ऐलान भी कर दिया है। इसके बाद अतीक को फिर वापस गुजरात की साबरमती जेल भेजा जाएगा। वही उसके भाई अशरफ को बरेली जेल वापस भेजा जाएगा।
क्या अब पलटेगी गाड़ी?
अतीक अहमद को सजा के ऐलान के बाद वापस गुजरात सबरमती जेल भेजा जाएगा। अतीक को वापस भेजने को लेकर एक बार फिर सवाल ख़ड़े होने लगे है। कि आखिर क्या अब अतीक की गाड़ी पलटेगी। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि अब तो अतीक को सजा भी मिल चुकी है। हो सकता है अब अतीक की गाड़ी पलट ही जाए…. ऐसे सवालों की बाढ़ सोशल मीडिया पर आना शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि सांसद सुब्रत पाठक ने कहा था कि भगवान कृष्ण ने गीता में कहा है कि जब धर्म के ऊपर अधर्म हावी हो जाएगा, तो भगवान कृष्ण अवतार लेंगे। ईश्वर इसके लिए किसी को जरिया बनाते हैं। विकास दुबे की भी बुद्धि पलट गई थी, तभी उसने पुलिस पर हमला किया। इसी आपाधापी में गाड़ी पलट गई होगी और जब वह भागा होगा, तो उसके बाद का सभी को पता है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अतीक अहमद की भी बुद्धि पलट जाएगी।