प्रयागराज।Atiq-Ashraf Murder Case 16 अप्रैल को हुए बड़े अतीक और अशरफ हत्याकांड मामले से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर आज बुधवार को उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। जिसके साथ ही SIT की पूछताछ के बाद प्रयागराज के 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
किन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
आपको बतात चलें कि, पुलिस विभाग ने मामले में गैर जिम्मेदार पाए गए 5 पुलिसकर्मियों पर गाज गिराई है जहां पर एक्शन के तहत शाहगंज एसओ अश्वनी कुमार सिंह के अलावा दो सब इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
हत्याकांड के आरोपियों का होगा सीन क्रिएट
आपको बताते चलें कि, इस हत्याकांड में दोषी पाए गए तीन हत्याके लवलेश, सनी और अरुण को प्रयागराज के CJM कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पुलिस को 4 दिन की रिमांड दे दी। पुलिस ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी। CJM कोर्ट नंबर 10 में जज दिनेश कुमार गौतम ने रिमांड पर फैसला सुनाया है। यहां पर माना जा रहा है कि, SIT तीनों को किसी सीक्रेट प्लेस पर लेकर गई है। उपायुक्त क्राइम सतीश चंद्र, एसीपी सत्येंद्र तिवारी और इंस्पेक्टर ओम प्रकाश तीनों से पूछताछ कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस ने इसके लिए 100 सवाल तैयार किए हैं। पुलिस को इन आरोपियों के मोबाइल की तलाश है। जहां पर सीन भी क्रिएट करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा प्रयागराज पुलिस ने अतीक गैंग के शूटर असाद कालिया को भी गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 50 हजार का इनाम था। असाद कालिया को अतीक गैंग का फाइनेंसर बताया जाता है।