Advertisment

Atiq Ahmed: मिट्टी में मिले अतीक-अशरफ, भारी पुलिस बल रहा तैनात

Atiq Ahmed: मिट्टी में मिले अतीक-अशरफ, भारी पुलिस बल रहा तैनात Atiq Ahmed: Atiq-Ashraf found in soil, heavy police force deployed

author-image
Bansal News
Atiq Ahmed: मिट्टी में मिले अतीक-अशरफ, भारी पुलिस बल रहा तैनात

Atiq Ahmed: अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अब मिट्टी में मिल चुके है। रविवार को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दोनों को दफना दिए गया है। इस दौरान भारी पुलिसबल को तैनात किया गया था। अतीक अहमद और अशरफ के जनाजे में अशरफ की दो बेटियां और अतीक की 2 नाबालिग बेटें भी कब्रिस्तान पहुंचे थे। इसके अलावा सिर्फ करीबी रिश्तेदार वहीं पहुंचे। वहीं कब्रिस्तान के बाहर भारी भीड़ नजर आई।

Advertisment

[caption id="attachment_209848" align="alignnone" width="1066"]atiq-ahraf अकीक और अशरफ की अंतिम यात्रा[/caption]

बता दें कि करीब 8 बजकर 5 मिनट पर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का जनाजा कब्रिस्तान पहुंचा। जिसके बाद उन दोनों को दफनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। जनाजे में केवल करीबी रिश्तेदारों को ही शामिल होने दिया गया। बता दें कि अतीक के 2 नाबालिग बेटें को बाल सुधार गृह से कब्रिस्तान लाया गया था।

[caption id="attachment_209853" align="alignnone" width="1443"]atiq-ashraf मिट्टी में मिले अतीक-अशरफ[/caption]

Advertisment

शनिवार रात को हुई अतीक-अशरफ की हत्या

बीते शनिवार की रात प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लाए गए अतीक और अशरफ प्रयागराज को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पत्रकार बन कर आए तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर कई राउंड फायर किए, जिसमें दोनों माफियाओं की मौत हो गई। वहीं गोली मारने के बाद हमलावरों ने बंदूक फेंक पर अपने आप को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

MI VS KKR: वेंकटेश की पारी गई बेकार, मुंबई की लगातार दूसरी जीत

बता दें कि हमला करने वाले तीनों के नाम अरुण मौर्य निवासी कासगंज, लवलेश तिवारी निवासी बांदा और सनी निवासी हमीरपुर है। उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हत्याकांड की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। वहीं यूपी में माहौल खराब होने से रोकने के लिए सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

[caption id="attachment_209856" align="alignnone" width="1427"]asad ahmed अशद अहमद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर[/caption]

Advertisment

वहीं बताते चलें कि एक दिन पहले ही एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को भी दफनाया गया था। बेटे असद के जनाजे में अतीक शामिल होना चाहता था, लेकिन उसे इजाजत नहीं मिली। बता दें कि उमेश पाल मर्डर के मास्टरमाइंड असद और गुलाम को झांसी के पास यूपी एसटीएफ ने ढेर कर दिया था।

UP News atiq ahmed ashraf ahmed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें