Advertisment

Shaista Parveen: अतीक अहमद की पत्नी को किया भगोड़ा घोषित, जानें पूरी खबर यहां

प्रयागराज नगर के धूमनगंज थाने की पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को सोमवार को भगोड़ा घोषित कर दिया।

author-image
Bansal News
Shaista Parveen: अतीक अहमद की पत्नी को किया भगोड़ा घोषित, जानें पूरी खबर यहां

प्रयागराज।  प्रयागराज नगर के धूमनगंज थाने की पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को सोमवार को भगोड़ा घोषित कर दिया। शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा है और उमेश पाल हत्याकांड के बाद से वह फरार है।

Advertisment

थाना प्रभारी ने यहां किया भगोड़ा घोषित

धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश मौर्य ने बताया कि शाइस्ता, चकिया स्थित जिस मकान में रहती थी, उस मकान पर सोमवार को नोटिस चस्पा करके उसे भगोड़ा घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में वह नामजद आरोपी है और घटना के बाद से वह फरार है।उन्होंने बताया कि नोटिस लगाने से पूर्व इलाके में डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई। उन्होंने कहा कि माफिया अतीक अहमद का पुश्तैनी मकान तोड़े जाने के बाद अतीक अहमद की पत्नी और बेटे इसी मकान में रहते थे।

जाने क्या थी घटना

मौर्य ने बताया कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस मकान को भी ध्वस्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि यह मकान जफर अहमद के नाम पर दर्ज है जो अतीक अहमद के वकील खान शौलत हनीफ का साला है।उन्होंने बताया कि भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद भी यदि शाइस्ता परवीन आत्मसमर्पण नहीं करती है तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

Shaista Parveen, UP, Atiq Ahmed gang, benami property, deal, plan, lawyer Vijay Mishra, wanted Shaista, Zainab, absconding, disclosure, police, crime, यूपी, अतीक अहमद गैंग,

Advertisment
police absconding crime UP यूपी benami property plan Atiq Ahmed gang अतीक अहमद गैंग shaista parveen deal disclosure lawyer Vijay Mishra wanted Shaista Zainab
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें