Atique Ahmed LIVE :उत्तरप्रदेश का माफिया अतीक अहमद का सफर जारी है। अतिक को साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक का काफिला राजस्थान के कोटा से निकलकर मध्यप्रदेश के शिवपुरी से निकलकर यूपी के झांसी से काफिला निकल चुका है। खबर है कि अतीक के काफिले का एक वाहन एक मवेशी से टकराया है। हालांकि मवेशी के टकराने के बाद भी काफिले को नहीं रोका गया। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि अतीक के काफिले में शमिल पुलिस अधिकारियों को अलर्ट जारी किया गया हैं। क्योंकि अतीक के काफिले में उसके गुर्गे घुसने की कोशिश कर सकते है।
खौफ में गाड़ी से नहीं उतरा अतीक
आपको बता दें कि कल से अब तक माफिया अतीक का काफिला 9 बार रूक चुका है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद काफी खौफ में है। 9 बार रूके काफिले के दौरान वह सिर्फ 2 बार ही बाहर उतरा। जबकि 4 बार गाड़ी के ड्राइवरों की अदला-बदली की गई है। एसटीएफ की कोशिश है कि जल्दी से जल्दी अतीक को प्रयागराज पहुंचाया जाए।
1300 किमी का सफर तय करेगा काफिला
आपको बता दें कि प्रयागराज लाने के दौरान अतीक अहमद का काफिला करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। ये सफर 22 से 24 घंटे का है। अहमदाबाद से उदयपुर, कोटा, शिवपुरी, झांसी होते हुए अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक को प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में 28 मार्च को पेश किया जाएगा। अतीक साल 2019 से साबरमती जेल में बंद था।
हाईटेक हथियारों से लैस अतीक का काफिला
अतीक को गुजरात से यूपी ला रही टीम हाईटेक हथियारों से लैस है। अतीक के काफिल में करीब 45 पुलिस के जवान शामिल हैं। साथ ही डीएसपी लेवल के अधिकारी भी मौजूद है। सबसे अहम बाद काफिले में पुलिस के 5 अधिकारियों के अलावा किसी को मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं है।