/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20230415-WA0025.jpg)
उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर है कि गैंगस्टर माफिया अतीक अहमद और उस के भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पिछले दिनों अतीक के बेटे असद को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा था.
हत्या किसने की यह भी पता नहीं चला है। पुलिस अतीक अहमद और उसके भाई को काल्विन अस्पताल में रूटीन मेडिकल चेकअप करवाने के लिए ले जा रही थी।
तभी पुलिस की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने हमला किया। इन लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर जमकर फायरिंग की। हमले में अतीक और उसके भाई अशरफ की मौके पर मौत हो गयी।
हालांकि यूपी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
मेडिकल चेकअप के लिए ले जा रही थी पुलिस
बताया जा रहा है कि अतीक और उसके भाई की प्रयागराज मेडिकल कालेज के पास हुई हत्या हुई है, जब उन दोनों को मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था।
खबर है कि पुलिस की टाइट सिक्युरिटी के बीच अचानक फायरिंग की गई, जिसमें कुछ गोलियां अतीक और उसके भाई को लगी।
मीडियाकर्मी के भेष में थे हमलावर
अतीक और अशरफ पर तीन बदमाशों ने फायरिंग की. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले हमलावर मीडियाकर्मी बन कर आए थे।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
गोली चलाने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया. गोली मारने वाले आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कोर्ट से कस्टडी में मिलते ही मारने का प्लान बनाया गया था।
हत्या की घटना पर सीएम योगी के मंत्री की पहली प्रतिक्रिया
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बिना नाम लिए कहा कि पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है।
अखिलेश यादव ने किया ये ट्वीट
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1647296150691778560
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, "उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्षा के घेरे के बीच में सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा क्या..."
विस्तार से खबर जानने के बन रहिए 'बंसल न्यूज' के साथ...।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें