/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Atique-Ahmed.jpg)
Atique Ahmed : उत्तरप्रदेश के बाहुबली और माफिया अतीक अहमद को उमेशपाल हत्याकांड मामले में प्रयाराज कोर्ट उम्र कैद की सजा सुना चुकी है। अतीक को प्रयागराज की एमपीएमएलए कोर्ट ने बीते दिनों सजा का ऐलान किया था। मामले की सुनवाई के लिए अतिक को गुजरात की साबरमति जेल से प्रयागराज लाया गया था। सजा का ऐलान के बाद अतिक को वापस गुजरात भेज दिया गया है।
कैदी नंबर D17052
साबरमती जेल में अतिक को कैदी नंबर डी17052 की पहचान दी गई है। साथ ही ए-शो-आराम की जिंदगी जीने वाले अतीक को अब जेल की रोटी खाना पड़ रहा है इतना ही नहीं अतिक को जेल में झाडू, पौछा लगाने का काम भी दिया गया है। साथ ही उसे बढ़ाई का काम भी सौंपा गया है। जेल में अतीक की बैरक को भी बदल दिया गया है।
100 से ज्यादा मामले है दर्ज
माफिया से राजनेता बने अतीक को प्रयागराज कोर्ट ने 28 मार्च को दोषी ठहराया था। भले ही अतीक पर 100 से ज्यादा मामले दर्ज है, लेकिन अतीक की यह पहली सजा है। अतीक को साल 2006 में उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक और दो अन्य को कोर्ट ने दोषी ठहराया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। है।
अतीक का बहनोई भी गिरफ्तार
आपको बता दें कि यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे मेरठ के नौचंदी इलाके से गिरफ्तार किया है। अखलाक को पुलिस ने उमेश पाल की हत्या करने वालों को संरक्षण देने का आरोप है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें