Advertisment

Umesh Pal Murder: एनकाउंटर से घबराया अतीक अहमद, सुप्रीम कोर्ट से मांगी सुरक्षा

Umesh Pal Murder: एनकाउंटर से घबराया अतीक अहमद, सुप्रीम कोर्ट से मांगी सुरक्षा Umesh Pal Murder: Atiq Ahmed scared of encounter, sought protection from Supreme Court

author-image
Bansal News
Umesh Pal Murder: एनकाउंटर से घबराया अतीक अहमद, सुप्रीम कोर्ट से मांगी सुरक्षा

Umesh Pal Murder: बाहुबली नेता अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर सता रहा है। गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद ने अपनी सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अर्जी दायर कर दायर कर रहे अहमद ने सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने का डर है।

Advertisment

अतीक अहमद की ओर से वकील हनीफ खान ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिक में कहा, " यूपी पुलिस पूरी संभावना है कि उन्हें प्रयागराज ले जाने के लिए उनकी रिमांड मांगी जाएगी। उन्हें वास्तव में आशंका है कि इस दौरान उन्हें समाप्त किया जा सकता है। " अहमद ने कोर्ट से केंद्र और राज्य सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने की मांग की है।

UP भेजे जाने पर सेंट्रल फोर्स की मांग

वहीं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गाड़ी पलटने की आशंका भी जता चुके हैं। अगर उन्हें यूपी भी लाया जाए तो सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में लाया जाए अन्यथा उनके मामलों का ट्रायल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही हो। अगर पुलिस कस्टडी में रखकर ही पूछताछ करनी है तो गुजरात में ही कोर्ट परिसर के आसपास गुजरात पुलिस की निगरानी में ही ये सब किया जाए>

पिछले शुक्रवार, 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की यूपी के प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी सुरक्षा के लिए सौंपे गए दो पुलिसकर्मियों ने भी दम तोड़ दिया था। वहीं उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी अरबाज को सोमवार को प्रयागराज में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। 2005 के मामले में आरोपी अतीक अहमद पर उमेश पाल हत्याकांड में भी मामला दर्ज है।

Advertisment
supreme court bjp Samajwadi Party atiq ahmed umesh pal atiq ahmed news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें