Advertisment

Atiq ahmad: क्या फिर पलटने वाली है गाड़ी? यूपी लाया जा रहा अतीक अहमद

Atiq ahmad: क्या फिर पलटने वाली है गाड़ी? यूपी लाया जा रहा अतीक अहमद Atiq Ahmed: Is the car going to overturn again? Atiq Ahmed being brought to UP

author-image
Bansal News
Atiq ahmad: क्या फिर पलटने वाली है गाड़ी? यूपी लाया जा रहा अतीक अहमद

Atiq ahmad: बाहुबली नेता अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक को यूपी लाने के लिए 45 पुलिसवालों की टीम साबरमती जेल पहुंची थी। DCP रैंक के अधिकारी टीम को लीड कर रहे है। बता दें जिस काफिल में अतीक अहमद को लाया जा रहा है, उसमें 2 वज्र वाहन सहित 6 गाड़ियां शामिल है।

Advertisment

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/aOkb1NUNz0vuHAPc.mp4"][/video]

इससे पहले अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज लाने के लिए सड़क मार्ग का चयन किया गया था। बताया जा रहा है कि अतीक को यूपी लाने में करीब 36 घंटे लगने वाले है। बता दें कि रविवार की सुबह ही यूपी पुलिस की टीम गुजरात पहुंच गई थी। मेडिकल टेस्ट के बाद अतीक को लेकर यूपी पुलिस रवाना हुई।

Advertisment

दरअसल,अतीक अहमद बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के साथ-साथ उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी हैं। अतीक को मंगलवार 28 मार्च की सुबह 11 बजे प्रयागराज के एमपी एमलएल कोर्ट में पेश किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि पेशी राजू पाल हत्याकांड के सिलसिले में होने वाली है। वहीं उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी और अतीक के भाई और पूर्व विधायक अशरफ की बात करें तो वह बरेली जेल में कैद है। उसे सोमवार सुबह 10 बजे यहां से प्रयागराज ले जाया जाएगा। वहीं अतीक के साथ अशरफ को भी ट्रायल का सामना करना होगा।

publive-image

क्या फिर पलटने वाली है गाड़ी?

बता दें कि साल 2020 में कई पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी विकास दुबे को मध्यप्रदेश से पकड़ा गया था। जिसके बाद उसे यूपी लाया जा रहा था। तबी खबर आई कि विकास दुबे की गाड़ी पलट गई थी, जिस वजह से भागने की कोशिश में उसका एनकाउंटर कर दिया गया। वहीं अतीक अहमद मामले में आशंका जताई जा रही है कि कही यूपी के सबसे बड़े माफिया अतीक अहमद की गाड़ी पलटने वाली तो नहीं है।

UP POLICE प्रयागराज न्यूज़ prayagraj police उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक अहमद atique ahmed news Sabarmati Central Jail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें