Atik Ahmad Son Encounter : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हो गया है जहां पर शूटर गुलाम के भी एनकाउंटर हुआ है।
झांसी के पास असद से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। बता दें कि, 5 लाख के इनामी असद का एनकाउंटर हुआ है।
एसटीएफ की टीम की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि, एसटीएफ टीम का नेतृत्व 2 डिप्टी एसपी कर रहे हैं डिप्टी सीएम नावेंदु और डिप्टी एसपी विमल शामिल असद के पास से कुछ विदेश असलहे भी मिले हैं। बता दें कि, अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।
अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था: यूपी STF pic.twitter.com/4k2PzUTSbi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
अतीक का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
यहां पर खबरों की माने तो माफिया अतीक को जैसे ही अपने बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने की जानकारी मिली उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। कोर्ट परिसर में ही अतीक अहमद रोने लगता है। सिर पकड़कर जमीन पर बैठ जाता है। कुछ देर में उसने पीने के लिए पानी मांगा। बता दें कि, प्रयागराज लाने के दौरान ही अतीक ने बयान दिया था कि, मेरी माफिया गिरी खत्म हो गई है मुझे रगड़ा जा रहा है सब बर्बाद हो जाएगा।
अतीक के मामले पर फैसला सुरक्षित
आपको बताते चलें कि, कुछ देर पहले ही उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के कोर्ट में पेश किया गया था। जहां पर मामले पर हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। दोनों को नैनी जेल से एक ही प्रिजन वैन से प्रयागराज CJM कोर्ट लाया गया। इस दौरान अतीक अहमद ने अपने वकील से अलग मुलाकात की इजाजत मांगी।
Atiq Ahmad In Prayagraj : जल्द प्रयागराज पहुंचेगा अतीक का काफिला ! कहा- मुझे रगड़ा जा रहा है…
सीएम योगी ने की सराहना
उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की. इसके साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है. CM योगी ने UP STF की सराहना की. अमिताभ यश और उनके अधिकारियों की सराहना की।
सामने आई ये तस्वीरें –
पढ़े ये खबर भी https://bansalnews.com/umesh-pal-murder-case-fear-of-encounter-started-troubling-atiq-police-left-for-prayagraj-dpp/