Advertisment

Agnipath Recruitment: इन उम्मीदवीरों को अग्निपथ भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता, जानिए

Agnipath Recruitment: अग्निपथ भर्ती में एथलीट और एनसीसी कैडेट को मिलेगी प्राथमिकता, जानिए Agnipath Recruitment: Athletes and NCC cadets will get priority in Agneepath recruitment, know

author-image
Bansal News
Agnipath Recruitment: इन उम्मीदवीरों को अग्निपथ भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता, जानिए

Agnipath Recruitment: एथलीट, NCC कैडेट वाले उम्मीदवारों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। खबर है कि इन्हें अग्निपथ भर्ती (Agnipath Recruitment) में दूसरे उम्मीदवारों की अपेक्षा प्राथमिकता मिलेगी। गौरतलब है कि वर्तमान में Agnipath Recruitment के तहत ऑफिसर रैंक (पीबीओआर) से नीचे के कर्मियों के लिए भर्ती का दूसरा चरण शुरू करने की तैयारी चल रही है।

Advertisment

publive-image

अधिकारियों ने बताया कि सेना ने हमेशा खिलाड़ियों को बल में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस कदम से भविष्य के उम्मीदवारों को एनसीसी चुनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। बता दें कि सेना ने फरवरी के मध्य में नए मॉडल के तहत अग्निवीरों की भर्ती के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 मार्च तक किए जा सकेंगे। 1 अक्टूबर, 2023 को साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच के उम्मीदवार आवेदन करने कर सकते है।

बता दें कि अग्निपथ भर्ती के दूसरे चरण में चयन प्रक्रिया में बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि भर्ती रैलियों से पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) आयोजित किया जाएगा। पिछले साल की बात की जाए तो भर्ती के पहले चरण में शारीरिक परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।

agniveer agnipath recruitment agnipath NCC cadets to get edge
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें