Athiya Shetty KL Rahul Wedding Live: बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के सितारे एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल (Athiya Shetty KL Rahul) आज शादी के बंधन में बंधने वाले है वहीं पर इस शादी को सादी और सीक्रेट वेडिंग बताया जा रहा है । जहां पर ये ब्यूटीफुल कपल शाम 4 बजे शादी की रस्में करेगा।
जानें शादी में क्या रहेगा कपल का आउटफिट
यहां पर अथिया और के एल राहुल ने अपने वेडिंग आउटफिट को लेकर बताया था कि, अपने स्पेशल डे के लिए सब्यसाची के कलेक्शन से आउटफिट होगे जिसमें उन्होंने इसके लिए कलर थीम भी यूनिक रखी है जानकारी के मुताबिक इसके लिए कपल ने क्रीम और व्हाइट कलर की थीम को सिलेक्ट किया है। केएल राहुल और अथिया शेट्टी शाम 4 बजे शादी के बंधन में बंध जाएंगें. वहीं खबर आ रही है कि न्यूली वेड कपल शाम को पैपराज़ी के लिए पोज भी देंगे रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों आज शाम 6 बजे पैपराजी को थैंक्स कहेंगे।
अजय देवगन ने दी शादी की बधाई
यहां पर एक्टर सुनील शेट्टी को फिल्म इंडस्ट्री से बधाई संदेश मिल रहे है जिसमें कपल को बॉलीवुड सेलेब्स का बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है यहां पर एक्टर अजय देवगन ने भी ट्वीट कर सुनील शेट्टी को बेटी की शादी की बधाई दी. अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरे प्यारे दोस्तों सुनील शेट्टी और माना शेट्टी को उनकी बेटी अथिया शेट्टी की केएल राहुल से शादी के लिए बधाई. यहां युवा जोड़े के सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की जा रही है. और, अन्ना, इस शुभ अवसर पर यहां आपके लिए एक विशेष शाउट-आउट है. लव अजय.”
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी
आपको बताते चलें कि, केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 2020 में इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था, केएल राहुल और अथिया की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. बाद में फिर दोनों एक-दूसरे को बर्थडे विश करने लगे और जल्द ही गहरे दोस्त बन गए, और उनकी दोस्ती को रोमांस में बदलते देर नहीं लगी. यह जोड़ी अब शादी के बंधन में बंधने जा रही है।