Advertisment

Ather Rizta: एथर ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, ₹1/km से शुरू बैटरी प्लान, कीमत सिर्फ 75999 रुपए

Ather Rizta: एथर एनर्जी ने ग्राहकों के लिए बैटरी ऐज ए सर्विस (BaaS) लॉन्च की है, जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना 30% तक सस्ता हो गया है।

author-image
Shaurya Verma
ather-rizta-energy-battery-as-a-service-baas-electric-scooter-price-drop hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • एथर ने लॉन्च की बैटरी ऐज ए सर्विस (BaaS)
  • अब 30% सस्ते मिलेंगे Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • ₹1/km से शुरू बैटरी प्लान और फ्री चार्जिंग
Advertisment

Ather Rizta: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए बैटरी ऐज ए सर्विस (Battery as a Service – BaaS) की सुविधा शुरू की है। इस सर्विस की मदद से अब ग्राहकों को स्कूटर खरीदते समय बैटरी के लिए भारी-भरकम अग्रिम भुगतान नहीं करना होगा।

Ather Rizta price in Khanna | Ather Rizta on road Price 2025 | Times Drive

बिना एडवांस पेमेंट के खरीदें एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई BaaS सर्विस के तहत ग्राहक फ्लैग्जिबल मंथली बैटरी यूसेज प्लान चुन सकते हैं। इसकी कीमत महज ₹1 प्रति किलोमीटर से शुरू होती है। (यह न्यूनतम 1,000 किमी/माह और 48 महीने के पैकेज पर आधारित है)। इस सुविधा के साथ, अब ग्राहक कम बजट में भी आसानी से Ather Electric Scooter खरीद पाएंगे।

कीमत में 30% तक की गिरावट 

BaaS सर्विस लागू होने के बाद Ather Rizta की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹75,999 और Ather 450 Series की शुरुआती कीमत ₹84,341 हो गई है। यह स्टैंडर्ड प्राइस की तुलना में लगभग 30% तक कम है।

Advertisment

इसके अलावा ग्राहकों को पूरे भारत में मौजूद 3,300 से ज्यादा Ather Grid Fast Chargers पर एक साल तक फ्री चार्जिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम  

publive-image

एथर एनर्जी ने इस साल की शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम भी लागू कर दिया है। इसके तहत तय किलोमीटर की दूरी के आधार पर:

3 साल बाद स्कूटर की वैल्यू का 60%

4 साल बाद स्कूटर की वैल्यू का 50%
तक ग्राहकों को रिटर्न मिलेगा।

Ather Rizta के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

publive-image

Ather Rizta Electric Scooter को कई एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, जिनमें शामिल हैं:

Advertisment

रिवर्स मोड – स्कूटर को आसानी से बैक करने की सुविधा।

एंटी-थेफ्ट फीचर – चोरी की स्थिति में स्कूटर को सुरक्षित बनाने की तकनीक।

फॉल सेफ्टी फीचर – गिरने पर स्कूटर की मोटर अपने आप बंद हो जाएगी।

गूगल मैप इंटीग्रेशन – स्कूटर में नेविगेशन के लिए इन-बिल्ट गूगल मैप।

स्मार्ट कनेक्टिविटी – कॉल, म्यूजिक कंट्रोल, पुश नेविगेशन और ऑटो SMS रिप्लाई जैसे फीचर्स।

लाइव लोकेशन शेयरिंग – किसी भी स्मार्टफोन पर लोकेशन शेयर करने का विकल्प।

बैटरी और रेंज 

Ather Rizta को दो बैटरी पैक ऑप्शन में लॉन्च किया गया है:

2.9 kWh बैटरी पैक – 123 km की रेंज, चार्जिंग टाइम 6.40 घंटे।

3.7 kWh बैटरी पैक – 160 km की रेंज, चार्जिंग टाइम 4.30 घंटे।

सभी वैरिएंट्स की टॉप स्पीड 80 km/h है।

कीमत और कलर ऑप्शन 

publive-image

एक्स-शोरूम प्राइस: ₹1,09,999, ₹1,24,999 और ₹1,44,999 (वैरिएंट के अनुसार)।

कलर ऑप्शन: कुल 7 (4 डुअल टोन और 3 सिंगल टोन)।

वारंटी: बैटरी और स्कूटर पर 3 साल या 30,000 km तक।

क्यों है खास Ather Battery as a Service (BaaS)? 

publive-image

स्कूटर खरीदते समय लागत कम।

फ्लैग्जिबल मंथली बैटरी प्लान।

30% तक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर।

फ्री फास्ट चार्जिंग और बायबैक गारंटी।

ध्यान दें 

कुल मिलाकर, Ather Energy की Battery as a Service (BaaS) सुविधा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में गेमचेंजर साबित हो सकती है। अब ग्राहक कम कीमत में एडवांस फीचर्स से लैस Ather Rizta और Ather 450 Series का मजा ले सकते हैं।

Advertisment

Best SIP Plans: SIP निवेश से कैसे बनें करोड़पति? जानिए पूरा कैलकुलेशन और टॉप म्यूचुअल फंड विकल्प 

sip-investment-calculation-top-mutual-funds-to-become-crorepati hindi news zxc

म्यूचुअल फंड में एसआईपी (Systematic Investment Plan) आज सबसे आसान और लोकप्रिय निवेश तरीका माना जाता है। आम निवेशक से लेकर बड़े प्रोफेशनल तक, हर कोई अपनी बचत को सुरक्षित और बेहतर रिटर्न पाने के लिए म्यूचुअल फंड SIP का सहारा ले रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Ather Rizta: Ather Energy BaaS Ather Energy Battery as a Service Ather Electric Scooter Price Ather Rizta Price Drop Ather 450 Series New Price Buy Ather Scooter without Battery Ather Scooter Monthly Battery Plan Ather Scooter 30% Cheaper Ather Free Fast Charging Ather Assured Buyback Program Ather Electric Scooter Features Ather Rizta Range and Specs Ather Electric Scooter India 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें