Atique Ahmed LIVE : अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने से पहले ही नैनी सेंट्रल में उसके बेटे की बैरक बदल दी गई है। अतीक अहमद का एक बेटा बेटा वली अहमद प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं। बीते रविवार की रात वली की बैरक को बदल दिया गया है। अतीक अहमद को भी नैनी जेल में रखने की तैयारी है।
सूत्रों के अनुसार अतीक के लिए नैनी जैल में एक बैरक तैयार किया गया है। अतीक के बेटे की बैरक इसलिए बदली गई है ताकि दोनों एक दूसरे से ना मिल सके। फिलहाल अभी अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक को आधुनिक हथियारों से लैंस 45 जवान लेकर आ रहे है।
कैमरों से होगी अतीक की निगरानी
अतीक को जिस बैरक में रखा जाएगा, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अतीक अहमद को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा। उसकी निगरानी के लिए जेल से खास कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही अतीक पर 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी।
मंगलवार को कोर्ट में पेश होगा माफिया
आपको बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को 28 मार्च को प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। एक पुराने मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। माना जा रहा है कि मंगलवार को कोर्ट अतीक की सजा पर फैसला सुना सकता है।
अतीक को फांसी देने की मांग
अतीक को सुजा सुनाए जाने से पहले उमेश पाल की पत्नी ने अतीक और उसके भाई अशरफ को फांसी देने की मांग की है। जया पाल ने कहा, मैं कोर्ट से यही मांग करूंगी कि अतीक और अशरफ को फांसी की सजा दी जाएगा। अतीक को भी पता चले की मौत कैसी होती है। जेल की सजा होने पर वो लोग दोबारा ऐसा ही काम करेंगे।