Advertisment

Breaking News : पेंशनर्स को बड़ा झटका, 1 अक्टूबर से यह पेंशन स्कीम बंद!

Breaking News : पेंशनर्स को बड़ा झटका, 1 अक्टूबर से यह पेंशन स्कीम बंद! Atal Pension Yojana This pension scheme closed from 1st October vkj

author-image
deepak
Breaking News : पेंशनर्स को बड़ा झटका, 1 अक्टूबर से यह पेंशन स्कीम बंद!

सरकार की सबसे बड़ी स्कीम अटल पेंशन योजना को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है। मोदी सरकार ने 1 अक्टूबर से योजना में बड़ा बदलाव किया है। इसके लिए सरकार द्वारा एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि 1 अक्टूबर 2022 से कोई भी ऐसा नागरिक जो आयकर दाता है या पहले रहा है, अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए योग्य नहीं होगा।

Advertisment

बचा सितंबर तक का समय

अगर आप भी टैक्‍स भरते है, और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो आपके पास सितंबर तक का समय है। नियम लागू होने से पहले जिन लोगों ने इस योजना में निवेश किया है, भले ही वो टैक्‍स पेयर हों, उन पर इस नए नियम का कोई असर नहीं होगा। अटल पेंशन स्‍कीम के तहत आवेदन करने की आयु सीमा 18 साल से 40 साल तक है। इसके लिए उसके पास एक सेविंग अकाउंट और बैंक में रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

क्या है अटल पेंशन योजना?

अटल पेंशन योजना का लाभ 18-40 वर्ष तक के भारतीय उठा सकते है। इस योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र के बाद 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की पेंशन मिलती है। अटल पेंशन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 01 जून 2015 से की थी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार द्वारा कुछ धनराशि पेंशन के रूप में प्रतिमाह दी जाएगी। इस योजना में पेंशन की राशि बेनिफिशियरी द्वारा जमा किए गए निवेश तथा उम्र के हिसाब से तय की जाती है।

अबतक जुड़े 2.33 करोड़ से अधिक

पीएफआरडीए के आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर, 2021 तक अटल पेंशन योजना के तहत ग्राहकों की कुल संख्या 32.13 प्रतिशत बढ़कर 312.94 लाख हो गई। योजना के अंशधारकों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का हिस्सा 2.33 करोड़ से ज्यादा है।

Advertisment
Atal Pension Scheme Atal Pension Yojana pension scheme atal pension yojana chart atal pension yojana online apply atal pension yojana benefits atal pension yojana in hindi atal pension yojana (apy) atal pension yojana 2020 atal pension yojana calculator atal pension yojana in hindi full details atal pension yojana kab shuru hui atal pension yojana kya hai atal pension yojana login atal pension yojana modi atal pension yojana new update atal pension yojana online atal pension yojana registration atal pension yojana scheme atal pension yojana statement guaranteed pension scheme guaranteed pension schemes in india pradhan mantri atal pension yojana pradhanmatri atal pesion yojna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें