Advertisment

Atal Pension Yojana : क्या अटल पेंशन योजना में हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये? सरकार ने संसद में दिया जवाब

Atal Pension Yojana : क्या अटल पेंशन योजना में हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये? सरकार ने संसद में दिया जवाब Atal Pension Yojana News: Will you get 10 thousand rupees every month in Atal Pension Yojana? The central government replied in the parliament sm

author-image
Bansal News
Atal Pension Yojana  : क्या अटल पेंशन योजना में हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये? सरकार ने संसद में दिया जवाब

Atal Pension Yojana News: केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pansion Yojna) को लेकर अभी काफी चर्चाएं चल रही थी। अब इस पर सरकार ने जवाब दिया है। अब इस बात पर केंद्र सरकार की तरफ से जबाव दिया गया है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों अटल पेंशन योजना में बदलाव किए गए थे। 1 अक्टूबर से हुए बदलावों के तहत इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाला कोई भी व्यक्ति अटल पेंशन योजना का लाभ नहीं लें सकता है। तभी से चर्चा थी कि इस योजना के तहत पेंशन राशि में बढ़ोतरी हो सकती है। इस संबंध में पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने वित्त मंत्रालय को एक सिफारिश भी की थी।

Advertisment

लंबे समय से चल रही इस बहस पर अब सरकार ने जवाब देते हुए कहा है कि ऐसी किसी भी योजना को खारिज कर दिया गया है, जिसमें अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन की राशि बढ़ाने का प्रस्ताव है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने यह स्पष्ट कर दिया कि अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में भागवत कराड ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि बढ़ाने का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।

क्या है अटल पेंशन योजना

मोदी सरकार द्वारा इस योजना को साल 2015 के बजट में अरुण जेटली द्वारा लाया गया था। सरकार द्वारा इस योजना को लाने का मकसद असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मजबूत आर्थिक लाभ देना था। जिससे उनके जीवन में सुधार हो सके और बुढ़ापे में उन्हें किसी भी सहारे की आवश्यकता ना पड़े या यूं कहें वह किसी पर निर्भर ना रहें, वह आत्मनिर्भर बन जाए। इसलिए सरकार ने इस योजना को लागू करने का विचार किया। इस योजना के अंतर्गत आप मासिक पेंशन प्रदान कर सकतें हैं। इस योजना के तहत एक व्यक्ति या दोनों पति-पत्नी लाभ उठा सकते हैं। साथ ही इस सरकारी योजना का 18 से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति उठा सकता हैं।PM Atal Pension Yojna

इस तरह उठा सकते हैं लाभ

गौरतलब है कि अटल पेंशन योजना मोदी सरकार की एक लोकप्रिय योजनाओं में से एक है, जिसमें नागरिकों को प्रति माह 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की राशि दी जाती है। इसके अलावा वैवाहीक दंपति इस योजना में आवेदन करते हैं, तो उन्हें 10,000 रुपये का लाभ मिलेगा। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कहा है कि दोनों पति-पत्नी इस योजना के तहत 5,000 रुपये की पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।PM Atal Pension Yojna

Advertisment

महीने में इतना करना होगा निवेश

इस योजना के अंतर्गत, नागरिकों को हर महीने एक निश्चित प्रीमियम का भुगतान करना होता है। अगर आवेदक की उम्र 18 साल है तो उसे 210 रुपये प्रति माह प्रीमियम देना होगा। वहीं अगर इतनी ही रकम हर तीन महीने में चुकाई जाती है तो 626 रुपये और छह महीने में 1239 रुपये देने होंगे. इसके अलावा 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन पाने के लिए 18 साल की उम्र में सिर्फ 42 रुपये देने होंगे।

आवेदन कैसे करें

अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको सिर्फ अपनी बैंक में जाना है और किसी भी अधिकारी से इस बारे में जानकारी प्राप्त कर, आप अटल पेंशन योजना ले सकते हैं। इस योजना को लेने के बाद आपके द्वारा चयन किए गए आधार पर प्रतिमाह एक निश्चित अमाउंट आपके खाते से कटता रहेगा और 60 वर्ष की उम्र के बाद जैसा भी स्कीम में बताया गया है उस प्रकार का लाभ आपको मिलेगा। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भी कारण से 60 वर्ष की आयु से पहले किसी नागरिक की मृत्यु हो जाती है, तो इस अटल पेंशन योजना का पैसा नागरिक की पत्नी को दिया जाएगा। यदि किसी कारण से दोनों पति-पत्नी की मृत्यु हो जाती है तो इस पेंशन की राशि मनोनीत या नॉमिनी व्यक्ति को दी जाएगी।PM Atal Pension Yojna

news in hindi Modi Govt narendra modi business news नरेंद्र मोदी मोदी सरकार finance ministry Loksabha Atal Pension Scheme atal pension yojna utility news utility news in hindi अटल पेंशन योजना APY Account APY Scheme Bhagwat Singh Karad Pension In APY Yojna PFRDA एपीवाई स्कीम में पेंशन भागवत सिंह कराड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें