Advertisment

बड़े काम की है सरकार की यह पेंशन स्कीम: मात्र 210 रूपए के निवेश से बुढ़ापे में मिलेगा हजारों का लाभ, जानें के है स्कीम

Atal Pension Yojana (APY) Benefits Details Explained; All You Need To Know अगर आप पहले कहीं जॉब प्रोफेशन में थे। अब रिटायर होने के बाद किसी इनकम की तालाश में हैं, तो आप सही जगह पर हैं

author-image
Manya Jain
Atal Pension Yojana Benefits

Atal Pension Yojana Benefits

Atal Pension Yojana Benefits: अगर आप पहले कहीं जॉब प्रोफेशन में थे। अब रिटायर होने के बाद किसी इनकम की तालाश में हैं, तो आप सही जगह पर हैं। हम आपको ऐसे ही एक अटल पेंशन योजना (APY) के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Advertisment

इस स्कीम के तहत आप हर महीने मात्र 210 रूपए जमा करके हजारों में लाभ उठा सकते हैं। चलिए जानते हैं इस योजना का कैसे लाभ ले सकते हैं।

210 रूपए के निवेश से अच्छी पेंशन 

इस योजना के तहत आपको 20 साल तक 210 रूपए हर महीने जमा करना पड़ेगा। इस योजना के तहत जब आप 60 साल का हो जाएगें तो आप इस योजना का लाभ लें पाएगें।

इस योजना के तहत आप हर महीने 1,000 से 5,000 तक का लाभ ले सकते हैं। अटल योजना में 18 से 40 साल तक के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं। 20 साल तक निवेश करने के बाद तक राशि इस योजना का लाभ बाद मिलता है।

Advertisment

पेंशन के हिसाब से तय होगी निवेश की रकम

इस योजना के तहत पेंशन की क्या अंमाउट होगी इस बात पर निर्भर करता है, कि रिटायरमेंट के बाद आप कितना पेंशन लेना चाहते हैं। 1 से 5 हजार तक पेंशन लेने के लिए सब्सक्राइबर को 42 से 210 रूपए तक का राशि हर महीने जमा करना होगा।

यह लाभ 18 साल की उम्र के लोगों के लिए है। वही यदि कोई सब्स्क्राइबर 40 साल एज में ये स्किम को लेता है, तो उसे हर महीने उसे 291 से लेकर 1,454 रूपए जमा करने होगें।

आप जितना ज्यादा अमाउंट जमा करेंगे उतना ही ज्यादा पेंशन की रकम बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: हर महीने मिलेंगे हजारों रुपये: महिलाएं केंद्र सरकार की इस योजना में करें अप्लाई, जानें पूरी प्रोसेस

Advertisment

जानें कितनी मिलेगी पेंशन 

इस योजना के तहत कोई व्यक्ति हर महीने 42 रूपए जमा करेगा, तो उसे 60 साल बाद हर महीने 1000 की पेंशन का लाभ मिलेगा। वही आप 84 रूपए हर महीने जमा करेंगे, तो आपका ये रकम बढ़कर 2,000 हो जाएगा।

126 रूपए जमा हर महीने करते हैं, तो 3,000 तक हो जाएगा। 168 रूपए जमा करेंगे, तो आपको 20 साल बाद 4000 प्रति महीने पेंशन की तौर पर मिलेगी। अगर आप वही 210 रूपए हर महीने जमा करतें हैं।

तो वो रकम बढ़कर 4000 तक हो जाएगी ।

कैसे काम करती है अटल पेंशन योजना

40 साल का कोई व्यक्ति हर महीने 291 रूपए जमा करता है, तो 60 साल की उम्र में 1000 रूपए का राशि हर महीने उसे मिलेगी। अगर 582 जमा करे, तो 2000 तक पेंशन मिलेगी।

Advertisment

वहीं 873 जमा करने वालों को हर महीने 3000 रूपए मिलेगा। 873 रुपए जमा करे, तो 4000 रूपए तक का लाभ हर महीने ले पाएगा। आप अगर 1454 रूपए जमा करते हैं तो हर महीने आपको 5000 तक पेंशन दी जाएगी।

अगर उस दौरान उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसके पत्नी को यह सुविधा मिलगी। अगर पति –पत्नी दोनों की मृत्यु हो गई, तो जमा की गई पेंशन नॉमिनी को वापस कर दी जाती है।

अगर यदि 60 साल से पहले उस व्यक्ति ही मृत्यु हो जाती है, तो ग्राहक केवल उस जमा की गई राशि को लेने का हकदार होगा

इनको नहीं मिलेगा योजना का लाभ

अगर आप किसी तरह का टैक्सपेयर कर रहें तो इस योजना के तहत आपका कोई अकाउंट नहीं खुलेगा। 1 अक्टूबर 2022 से लागू की गई नियमों में इसे लाया गया है।

ये भी पढ़ें: Free Aadhaar Update: इस तारीख तक फ्री में अपडेट कर लें अपना आधार कार्ड, लेट हुए तो देना होगा चार्ज

Atal Pension Yojana Pension Schemes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें