Advertisment

Atal Pension Yojana:गजब है ये सरकारी पेंशन स्कीम, रोज केवल 7 रुपये जमा करें और बुढ़ापे में पाएं हर महीने हजारों की पेंशन

Atal Pension Yojana: अपने बुढ़ापे को सुरक्षित बनाने के लिए आप भारत सरकार की एक शानदार स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसका नाम है अटल पेंशन योजना

author-image
Kalpana Madhu
Salary: सैलरी का आया नया फंडा, अब हर हफ्ते मिलेगी सैलरी, इस कंपनी ने लागू की नई पॉलिसी

हाइलाइट्स

  • 18 साल की उम्र से हर महीने करना होगा 210 रुपये का निवेश।
  • 1000 रुपये की पेंशन के लिए देने होंगे केवल 42 रुपये।
  • 18-40 साल की उम्र के व्यक्ति ही कर सकते हैं इसमें निवेश।
Advertisment

Atal Pension Yojana: अपने बुढ़ापे को सुरक्षित बनाने के लिए आप भारत सरकार की एक शानदार पेंशन स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसका नाम है अटल पेंशन योजना। अगर आप युवा हैं, तो आप हर महीने महज एक छोटी-सी राशि जमाकर अपने बुढ़ापे को आर्थिक तौर पर खुशहाल बना सकते हैं।

इसके बाद आपको हर महीने एक निश्चित राशि पेंशन के तौर पर मिलती रहेगी। आपको दैनिक खर्चे के लिए किसी की राह देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्या है अटल पेंशन योजना

सरकार द्वारा पेंशन स्कीम के रूप में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana ) चलाई जा रही है। जिसमें निवेश करने वालों को पेंशन की गारंटी सरकार द्वारा दी जाती है। आप केवल छोटी-छोटी बचत करके भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

Advertisment

आप हर महीने केवल एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।  इसमें निवेशकों (investors) की आयु 18 साल से लेकर 40 साल तक के बीच होनी चाहिए।

क्या है निवेश के नियम और शर्त?

इस योजना का लाभ लेने लेने के लिए savings bank account या पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (post office savings account) होना अनिवार्य है।  वहीं, जो लोग इनकम टैक्सपेयर्स हैं या सरकारी नौकरी वाले हैं, वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

आवेदन करने के लिए लाभार्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। योजना के अंतर्गत ग्राहकों को income tax act के सेक्शन 80CCD (1b) के अंतर्गत इस योजना में किए गए योगदान पर टैक्स बेनेफिट भी हासिल कर सकते हैं।

Advertisment

ऐसे कर सकते हैं पैसे की निकासी

60 वर्ष पूरे होने के बाद Atal Pension Yojana से ग्राहक निकासी कर सकता है। इस स्थिति में ग्राहक को पेंशन प्रदान की जाएगी।

यदि सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की राशि सब्सक्राइब के पति या पत्नी को प्रदान की जाएगी। यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन फंड उनके नॉमिनी को दिया जाता है।

इतना निवेश करने पर मिलेगी इतनी पेंशन

उम्रसाल प्रति माह योगदानपेंशन
18422105000
25353765000
30305775000
35259025000
402014545000
Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें