/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Budget-Live-2024-1.webp)
MP Budget Live 2024: बुधवार यानी 3 जुलाई को मध्य प्रदेश सरकार ने बजट 2024 पेश कर दिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार का ये पहला बजट है। कुल 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए के इस बजट में महिला, गरीब, किसान, स्वास्थ्य और शिक्षा की योजनाओं पर फोकस किया है। पहले पूर्ण बजट में किसानों के लिए बड़े बजट के प्रावधान का ऐलान किया गया यानी मोहन सरकार किसानों पर मेहरबान दिखी है।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अटल कृषि योजना के लिए बजट में 11 हजार 65 करोड़ रुपए की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। हार्टिकल्चर एवं फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में पौध शाला उद्यान के लिए 151 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन के लिए 124 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-03-at-3.19.29-PM-559x559.jpeg)
बजट में प्राकृतिक खेती के लिए 30 करोड़ु रुपए का प्रस्ताव किया। वित्त मंत्री ने सदन में मध्य प्रदेश का पूर्ण बजट पेश करते हुए किसान कल्याण और कृषि विकास सेक्टर के लिए भी बडे़ ऐलान किए। समर्थन मूल्य पर किसानों से फसल उपार्जन पर बोनस का भुगतान देने के लिए 1 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-03-at-3.36.26-PM-559x559.jpeg)
मध्य प्रदेश के मोहन सरकार के पहले पूर्ण बजट में वित्त मंत्री ने किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष ऐलान किए हैं। पशुपालन और डेयरी सेक्टर में गहन पशु विकास परियोजना के लिए 895 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा गौ संवर्धन और पशुओं के संवर्धन के लिए 252 करोड़ का प्रावधान भी है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-03-at-3.44.31-PM-1-559x559.jpeg)
एमपी सरकार ने अपने बजट में मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास सेक्टर के लिए 102 करोड़ का प्रावधान किया गया है। ये फंड प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए है। इसके अलावा प्राकृतिक खेती के लिए बजट में 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-03-at-3.50.05-PM-559x559.jpeg)
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण के दौरान किसानों को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के पूर्ण बजट 2024 में पीएम फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसका फायदा उन किसानों को मिलेगा, जिनकी फसल प्राकृतिक आपदा के चलते बर्बाद हो जाती हैं। सहकारिता सेक्टर के लिए बजट में 1 हजार 600 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-03-at-3.54.07-PM-559x559.jpeg)
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने किसानों की योजनाओं पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि- प्रदेश में कोई भी योजना (MP Budget Live 2024) बंद नहीं होगी। किसानों से जुड़ी सभी योजनाएं जारी रहेंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें