Advertisment

Atal Bihari Vajpayee: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अन्य लोगों ने ‘सदैव अटल’ जाकर वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

author-image
Bansal News
Atal Bihari Vajpayee: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अन्य लोगों ने ‘सदैव अटल’ जाकर वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजधानी दिल्ली स्थित ‘‘सदैव अटल’’ जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धंजलि अर्पित की। इनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के नेताओं ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

Advertisment

राष्ट्रपति कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर नई दिल्ली में उनकी समाधि, ‘सदैव अटल’ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।’’

उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक के बाद एक ट्वीट के मुताबिक नायडू ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में वाजपेयी के योगदान को सदैव आदरपूर्वक याद किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘देश के पूर्व प्रधानमंत्री तथा हमारे प्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अटल जी हमारी पीढ़ी के दूरदर्शी राजनेता, ओजस्वी वक्ता, विद्वान साहित्यकार, राष्ट्रवादी संवेदनशील कवि तथा प्रखर सांसद रहे। अटल जी अपना सारा जीवन राष्ट्र की निःस्वार्थ सेवा में समर्पित कर दिया, आपने सुशासन के प्रामाणिक मानदंड स्थापित किए।’’

Advertisment

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम उनके शानदार व्यक्तित्व को याद करते हैं, उनके सहृदय स्वभाव को याद करते हैं, उनकी हाजिरजवाबी और हास्य के अंदाज को याद करते हैं, हम राष्ट्रीय प्रगति में उनकी भूमिका को याद करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अटजली हमारे दिलों में ओर नागरिकों की स्मृतियों में हैं। आज उनकी पुण्यतिथि पर सदैव अटल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।’’

Advertisment

रक्षा मंत्री ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर मैं उन्हें सादर स्मरण और नमन करता हूं। उन्होंने एक नए भारत के निर्माण की आधारशिला रखी, जिस पर आज बड़े पैमाने पर काम चल रहा है। एक सक्षम और सशक्त भारत के निर्माण में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।’’

शाह ने कहा कि उन्होंने सदैव अटल स्मृति स्थल पर वाजपेयी का स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की।उन्होंने कहा, ‘‘अटल जी सदैव हमारी स्मृति में रहेंगे और देश के विकास में उनका अपार योगदान व निस्वार्थ राष्ट्रसेवा निरंतर हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी।’’

Advertisment

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा, ‘‘भारतीय राजनीति के युगपुरुष, भाजपा के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सादर नमन! असंख्य कार्यकर्ताओं के पथ-प्रदर्शक अटल जी का पूरा जीवन देश को समर्पित रहा, लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।’’

‘‘सदैव अटल’’ वाजपेयी का स्मारक है। वर्ष 2018 को आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वाजपेयी को 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

News state PM Modi pm narendra modi पीएम नरेंद्र मोदी president ram nath kovind Amit Shah Rajnath Singh राजनाथ सिंह Atal Bihari Vajpayee Om Birla Independence Day speech independence day speech in hindi Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary Atal Bihari Vajpayee Flashback Atal Bihari Vajpayee in Bihar Atal Bihari Vajpayee Independence Day Speech Atal Bihari Vajpayee Memories India Independence Day Speech Prachir Sadaiva Atal Vice President Naidu अटल बिहारी वाजपेयी रामनाथ कोविंद वैंकेया नायडु
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें