Advertisment

Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya:हिंदी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, 600 विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्री

Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya:हिंदी विवि का दीक्षांत समारोह, 600 विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्रीAtal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya: Convocation of Hindi University, degree will be given to 600 students

author-image
Bansal News
Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya:हिंदी विश्वविद्यालय  का दीक्षांत समारोह, 600 विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्री

भोपाल। हिंदी विवि का द्वितीय दीक्षांत समारोह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर शनिवार को आयोजित किया जा रहा है। कुलपति प्रोफेसर खेम सिंह डेहरिया ने बताया कि विवि के ग्राम मुगालिया कोट स्थित प्रशासनिक भवन में आयोजित हो रहे इस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल मंगु भाई पटेल किया।
मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मौजूद है। इसमें लगभग 600 विद्यार्थियों को डिग्री दी जा रही है। समारोह में पारंपरिक वेशभूषा पगड़ी, कुर्ता और जैकेट में डिग्रियां प्रदान की जा रही है।

Advertisment

ग्रामीणों का विकास प्रयासों में सहयोग करें : राज्यपाल श्री पटेल

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने छात्र-छात्राओं से कहा है कि अनुसूचित जनजातीय, ग्रामीण, पिछड़े क्षेत्रों के निवासियों, कमजोर और वंचित वर्गों का फ्रेंड, फिलॉस्फर और गाइड के रूप में सहयोग करें। उन्हें विकास के कार्यक्रम और योजनाएँ, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि के लाभ दिलाने में सहयोग करें।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के नव निर्मित परिसर में आयोजित

यह पहला दीक्षांत समारोह है।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने का सामर्थ्य, कौशल और संस्कार प्रदान करने के केंद्र बनें। दुनिया को बदलने का सबसे शक्तिशाली साधन शिक्षा व्यक्ति और राष्ट्र के लिए तभी उपयोगी होती है, जब वह राष्ट्रीय जीवन-दर्शन पर आधारित हो। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय मानव पर्यावरण हितैषी जीवन शैली का मॉडल बनें। पौध-रोपण और उनकी देखभाल के संस्कार छात्र-छात्राओं में मजबूत करें। प्रधानमंत्री जी के भारतीय सनातन संस्कृति की मूल भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के द्वारा सबके साथ, सबके प्रयास से सबका विकास के कार्यों में सहयोग करें।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें। आत्म-निर्भर भारत का निर्माण कर समर्थ और समृद्ध नए भारत के निर्माण में योगदान दें। गाँवों में जाएँ, ग्रामीणों के स्वच्छता और आत्म-निर्भरता के प्रयासों में सहयोग कर, गाँवों को ऐसा बनवाएँ, जिनकी आत्मा गाँव की और सुविधाएं शहर की हों। उन्होंने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी और भारत रत्न मदनमोहन मालवीय की जयंती पर उनका स्मरण कर नमन किया। कहा कि महापुरूषों की जयंती उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में उतारने का प्रसंग है। राज्यपाल ने

उपाधि और पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई और शुभकामनाएँ दी।
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि राजनीति के अजातशत्रु विश्व में विशिष्ट पहचान रखने वाले अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर स्थापित हिंदी विश्वविद्यालय भारतीय ज्ञान परम्परा और संस्कारों का केंद्र बनें। उन्होंने कहा कि आज शिक्षित हुए विद्यार्थियों का दायित्व है कि वह अपनी योग्यता और संस्कारों की सुगंध सारी दुनिया में फैलाएँ। संस्कारों से ओत-प्रोत व्यक्ति का समाज में सम्मान होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आव्हान किया कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में जाएँ, अपने संस्कारों को नहीं भूलें। योग्यता और विनम्रता से समाज में विशिष्ट स्थान प्राप्त करें। बाबा साहब अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति डॉ. प्रकाश बढ़तूनिया ने कहा कि हिंदी भारतीयता को ओज और तेज प्रदान करती है। व्यक्ति और समाज का दायित्व है कि वह अपनी संस्कृति का आदर्श प्रस्तुत करते हुए उसको प्रसारित करने में सहयोग करें। विश्वविद्यालय की स्थापना के समय से अपने जुड़ाव का स्मरण किया। विगत अवधि में विश्वविद्यालय के विकास में योगदान देने वालों का उल्लेख किया।

Advertisment

प्रारम्भ में राज्यपाल श्री पटेल ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थिति स्वामी विवेकानंद और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Video-2021-12-25-at-11.35.42.mp4"][/video]

Atal Bihari Vajpayee former PM Atal Bihari Vajpayee atal bihari atal bihari vajpayee death atal bihari vajpayee health atal bihari vajpayee interview atal bihari vajpayee latest news atal bihari vajpayee news atal bihari vajpayee poems atal bihari vajpayee speech Atal Bihari Vajpayee jayanti atal bihari vajpayee biography atal bihari vajpayee birthday atal bihari vajpaye bsc nursing entrance exam 2021 Atal Bihari Vajpayee birth anniversary atal bihari vajpayee bsc nursing counseling atal bihari vajpayee critical atal bihari vajpayee medical college atal bihari vajpayee medical university atal bihari vajpayee medical university 2021 atal bihari vajpayee medical university lucknow atal bihari vajpayee university atal bihari vajpayee university bilaspur atal bihari vajpayee university exam date 2021 atal bihari vajpayee university time table 2021 atal vihari vajpayee dies bilaspur university
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें