Advertisment

Tamilnadu BigBreaking : तमिलनाडु से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिरी ! हादसे में 62 लोग हुए घायल

तमिलनाडु से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस मंगलवार को केरल के पथनमथिट्टा जिले में एक गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 62 लोग घायल हो गए।

author-image
Bansal News
Tamilnadu BigBreaking : तमिलनाडु से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिरी ! हादसे में 62 लोग हुए घायल

पथनमथिट्टा (केरल)।  Tamilnadu BigBreaking  तमिलनाडु से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस मंगलवार को केरल के पथनमथिट्टा जिले में एक गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 62 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisment

जाने कैसे हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। दोपहर करीब 1.30 बजे निलक्कल के पास एलावंकल में जब बस खाई में गिरी, तब उसमें नौ बच्चों सहित कम से कम 64 लोग सवार थे। सभी तीर्थयात्री तमिलनाडु के माइलादुत्रयी जिले के हैं।

तीर्थयात्रियों में से 62 लोग हुए घायल

पुलिस ने कहा कि तीर्थयात्रियों में से 62 घायल हो गए, जिनमें कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें पथनमथिट्टा और एरुमेली के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गंभीर रूप से घायलों को बेहतर सुविधाओं के लिए अन्यत्र ले जाया जाएगा।

KERALA Tamil Nadu Pathanamthitta sabarimala Elavunkal near Nilackal News Lord Ayyappa temple Sabarimala pilgrims from Tamil Nadu fell into a gorge in Pathanamthitta 62 people were injured News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें