Advertisment

Heavy Rain: उत्तरप्रदेश में भारी बारिश का कहर ! चपेट में आने से 18 लोगों की मौत, बिग ब्रेकिंग

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने, डूबने और बोरवेल में गिरने की विभिन्न घटनाओं में पिछले दो दिनों में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है।

author-image
Bansal News
Weather Update Today: उत्तराखंड-हिमाचल में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

लखनऊ। Heavy Rain: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने, डूबने और बोरवेल में गिरने की विभिन्न घटनाओं में पिछले दो दिनों में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को जारी एक सरकारी बयान के मुताबिक, भारी बारिश के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें मुजफ्फरनगर में दो और फतेहपुर, अलीगढ़ तथा गोरखपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

Advertisment

राज्य में बिजली गिरने से प्रयागराज में तीन और चंदौली, सीतापुर, अलीगढ़ और हरदोई में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं, फतेहपुर, आगरा और अमेठी में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी।बयान के मुताबिक, मथुरा में बोरवेल में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि सुल्तानपुर में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/lB5DAFS_CLw_rwlt.mp4"][/video]

इस बीच, बाढ़ के खतरे को देखते हुए राज्य के 44 जिलों में राहत एवं बचाव कार्य में 67 दलों को तैनात किया गया है।बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री की ओर से जरूरत के मुताबिक राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्स्टैबुलरी (पीएसी) के दलों को तैनात करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

Advertisment

heavy rain heavy rainfall Heavy rains heavy rain alert heavy rain in delhi UP heavy rain up rain heavy rain in delhi ncr delhi heavy rain heavy rain in delhi today delhi heavy rains delhi ncr heavy rains heavy rains delhi heavy rains lash delhi heavy rains in delhi heavy rain in uttarakhand heavy rain in prayagraj heavy rain in uttar pradesh heavy rain monsoon heavy rain in gurgaon Heavy Rain in UP heavy rain in firozabad heavy rain in lucknow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें