Advertisment

Astrotalk Founder Success Story: ज्योतिष विद्या को अंधविश्वास मानने वाला कमा रहा लाखों, जानिए पुनीत गुप्ता की कहानी

आज के समय में आपको कई तरह के लोग मिल जाएंगे। एक वो जो ज्योतिष शास्त्र पर विश्वास करते हैं और एक वो जो इन सब को बस एक अंधविश्वास मानते हैं।

author-image
Bansal news
Astrotalk Founder Success Story: ज्योतिष विद्या को अंधविश्वास मानने वाला कमा रहा लाखों, जानिए  पुनीत गुप्ता की कहानी

Astrotalk Founder Success Story: आज के समय में आपको कई तरह के लोग मिल जाएंगे। एक वो जो ज्योतिष शास्त्र पर विश्वास करते हैं और एक वो जो इन सब को बस एक अंधविश्वास मानते हैं।

Advertisment

उनमें से ही एक पुनीत गुप्ता थे जो बिलकुल भी ज्योतिष शास्त्र में विश्वास नहीं करते थे। लेकिन आज यही व्यक्ति एक ज्योतिष शस्त्र के डिजिटल ऐप से दिन के लाखों कमा रहें हैं।

आज एस्ट्रो टॉक भारत में ज्योतिष शास्त्र का सबसे लोकप्रिय ऐप बन गया है। आइए जानतें हैं पुनीत गुप्ता की इस सफलता की कहानी को।

कैसे ज्योतिष शास्त्र में विश्वास न कतरने वाले व्यक्ति आज देश भर में ज्योतिष शास्त्र की महत्वता बड़ा रहा है।

Advertisment

 ज्योतिष शास्त्र पर नहीं था विश्वास

दिल्ली के रहने वाले और पेशे से इंजीनियर पुनीत गुप्ता ने कभी भी ज्योतिष यानी एस्ट्रोलॉजी पर विश्वास नहीं किया करते थे ।

लेकिन पुनीत गुप्ता साल 2015 में मुंबई की एक आईटी कंपनी में इंजीनियर पद पर काम करते थे। नौकरी छोड़ने के बाद पुनीत को अपना आईटी स्टार्टअप शुरू करने की इच्छा हुई।

इस समय पुनीत गुप्ता को अपने भविष्य को लेकर चिंता खाई जा रही थी। तभी एक सहकर्मी ज्योतिषी ने उन्हें एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में बिजनस शुरू करने की सलाह दी।

Advertisment

लेकिन पुनीत इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। उनका मानना था कि एक शिक्षित व्यक्ति ज्योतिष शास्त्र में कैसे विश्वास कर सकता है।

ज्योतिष सहकर्मी के विश्वास पर शुरू किया स्टार्टअप

पुनीत की ज्योतिष सहकर्मी ने उन्हें अपनी ज्योतिष विद्या पर पूरा भरोसा जताते हुए पुनीत से कहा कि वह उनके अतीत के बारे में सब कुछ बता सकती है।

और उन्हें विश्वास है कि पुनीत ज्योतिष शास्त्र क्षेत्र में बहुत सफलता हासिल कर सकतें हैं। जिसके बाद पुनीत ने ज्योतिषी ने पुनीत को एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में कुछ करने का सुझाव दिया।

Advertisment

तब जाकर पुनीत ने अक्टूबर 2017 में एस्ट्रोटॉक की शुरुआत की। कंपनी ने दिन दूनी और रात चौगुनी प्रगति की। साथ ही दो साल में यह दुनिया की सबसे बड़ी एस्ट्रोलॉजी कंपनी बन गई।

ये भी पढ़ें:

ARDS College Recruitment 2023: ARDS College में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Indian Railway Ticket News: 2027 से सबको मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, रेलवे में जुड़ेंगी 3 हजार नई ट्रेन

MP Election Result 2023: कांग्रेस ने 230 उम्मादवारों को बुलाया भोपाल, ट्रेनिंग कैंप में समझेगें मतगणना से जुड़ीं बारिकियां

“Hallucinate” Word of the Year 2023: जानिए क्या होता Hallucinate जिसे चुना गया “वर्ड ऑफ द ईयर”

Argentina Javier Milei: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति बनें जेवियर माइली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

Astrotalk Success, Founder Story, Punit Gupta, Astrology Success, Believe In Astrology, Inspiring Journey, Astrology Business

Astrology Business Astrology Success Astrotalk Success Believe In Astrology Founder Story Inspiring Journey Punit Gupta
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें