Astrotalk Founder Success Story: आज के समय में आपको कई तरह के लोग मिल जाएंगे। एक वो जो ज्योतिष शास्त्र पर विश्वास करते हैं और एक वो जो इन सब को बस एक अंधविश्वास मानते हैं।
उनमें से ही एक पुनीत गुप्ता थे जो बिलकुल भी ज्योतिष शास्त्र में विश्वास नहीं करते थे। लेकिन आज यही व्यक्ति एक ज्योतिष शस्त्र के डिजिटल ऐप से दिन के लाखों कमा रहें हैं।
आज एस्ट्रो टॉक भारत में ज्योतिष शास्त्र का सबसे लोकप्रिय ऐप बन गया है। आइए जानतें हैं पुनीत गुप्ता की इस सफलता की कहानी को।
कैसे ज्योतिष शास्त्र में विश्वास न कतरने वाले व्यक्ति आज देश भर में ज्योतिष शास्त्र की महत्वता बड़ा रहा है।
ज्योतिष शास्त्र पर नहीं था विश्वास
दिल्ली के रहने वाले और पेशे से इंजीनियर पुनीत गुप्ता ने कभी भी ज्योतिष यानी एस्ट्रोलॉजी पर विश्वास नहीं किया करते थे ।
लेकिन पुनीत गुप्ता साल 2015 में मुंबई की एक आईटी कंपनी में इंजीनियर पद पर काम करते थे। नौकरी छोड़ने के बाद पुनीत को अपना आईटी स्टार्टअप शुरू करने की इच्छा हुई।
इस समय पुनीत गुप्ता को अपने भविष्य को लेकर चिंता खाई जा रही थी। तभी एक सहकर्मी ज्योतिषी ने उन्हें एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में बिजनस शुरू करने की सलाह दी।
लेकिन पुनीत इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। उनका मानना था कि एक शिक्षित व्यक्ति ज्योतिष शास्त्र में कैसे विश्वास कर सकता है।
ज्योतिष सहकर्मी के विश्वास पर शुरू किया स्टार्टअप
पुनीत की ज्योतिष सहकर्मी ने उन्हें अपनी ज्योतिष विद्या पर पूरा भरोसा जताते हुए पुनीत से कहा कि वह उनके अतीत के बारे में सब कुछ बता सकती है।
और उन्हें विश्वास है कि पुनीत ज्योतिष शास्त्र क्षेत्र में बहुत सफलता हासिल कर सकतें हैं। जिसके बाद पुनीत ने ज्योतिषी ने पुनीत को एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में कुछ करने का सुझाव दिया।
तब जाकर पुनीत ने अक्टूबर 2017 में एस्ट्रोटॉक की शुरुआत की। कंपनी ने दिन दूनी और रात चौगुनी प्रगति की। साथ ही दो साल में यह दुनिया की सबसे बड़ी एस्ट्रोलॉजी कंपनी बन गई।
ये भी पढ़ें:
“Hallucinate” Word of the Year 2023: जानिए क्या होता Hallucinate जिसे चुना गया “वर्ड ऑफ द ईयर”
Astrotalk Success, Founder Story, Punit Gupta, Astrology Success, Believe In Astrology, Inspiring Journey, Astrology Business