Advertisment

Astro Plant Vastu Tips: बारिश में जरूर लगाएं ये पौधे, मजबूत होंगे ग्रह, चमकेगा भाग्य, कौन सा पौधा कहां लगाना होता है शुभ

Astro Plant Vastu Garderning Tips: बारिश में जरूर लगाएं ये पौधे, मजबूत होंगे ग्रह, चमकेगा भाग्य, कौन सा पौधा कहां लगाना होता है शुभ astro-plant-vastu-tips-banana-shami-tulsi-ka-paudha-barish-ke-lucky-plant-gher-ke-bahar-kele-ka-ped-shubh-ya-ashubh-gardening-tips-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Astro-Plant-Vastu-Tips-Banana-Shami-Tulsi-ka-Paudha

Astro-Plant-Vastu-Tips-Banana-Shami-Tulsi-ka-Paudha

Astrlo Plants Vastu Tips Tulsi Shami ka Paudha: बारिश का मौसम शुरू हो गया है। हिन्दू पंचांग के अनुसार 11 जुलाई से सावन भी शुरू होने वाला है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे पौधे बताए गए हैं जिन्हें लगाकर आप अपने ग्रहों को मजबूत बना सकते हैं।

Advertisment

ऐसे में यदि आप भी बागवानी के शौकीन (Gardening Tips) हैं और ग्रहों को मजबूत करके अपना भाग्य चमकाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से कि ग्रहों को मजबूत करने के लिए बारिश में कौन से पौधे लगाना चाहिए, शास्त्र के अनुसार पौधे लगाने के नियम (Plant lagane ke niyam) क्या हैं।

पेड़ पौधों का ज्योतिष में क्या महत्व है (Jyotish me Plants ka Mahatva) 

प्रत्येक पौधे की विशेष तरंग और गंध होती है। पौधों की सेवा करना ग्रहों के नियंत्रण करने का एक तरीका होता है। इसलिए ज्योतिष में कहा जाता है कि पौधे लगाने से ग्रह दोष दूर करके उन्हें मजबूत किया जा सकता है।

ज्योतिष में ग्रहों का महत्व (Jyotish Astro Tips) 

पौधों को दो तरीकों से लगाया जाता है। ग्रहों के अनुसार और आवश्यकता के अनुसार लगाए जा सकते हैं। गलत तरीके से लगाए गए पौधे बिना वजह बाधाओं के शुरुआत हो जाती है।

Advertisment

घर में किस तरह के पौधे होने चाहिए (Gher me Kaise Plant Lagana Chahiye)

हिन्दू धर्म ज्योतिष में बताया गया है कि घर में किस तरह के पौधे होने चाहिए और किस तरह के पौधे नहीं होना चाहिए।

Grah Pravesh Niyam Sawan: सो गए देव, चातुर्मास मास शुरू, चार म​हीनों में गृह प्रवेश शुभ या अशुभ, क्या कहता है ज्योतिष

पौधे लगाने के नियम और सावधानियां क्या हैं (Plants Lagane ke Niyam) 

घर के मुख्य द्वार के सामने ठीक पौधा नहीं होना चाहिए। ये द्वार वेद होता है। इस तरह से पौधे लगाना अशुभ माना जाता है।
पौधे हमेशा ब्रहृम मुहूर्त या संध्या काल में लगाना चाहिए। ये बहुत शुभ माना जाता है।

Advertisment

दूध वाले और कांटे वाले घर में न लगाएं (Doodha Wale Plant Gher me Shubh ya Ashaubh) 

हिन्दू धर्म के अनुसार जिन पौधों में कांटे होते हैं या जिनमें से दूध निकलता है उन पौधों को घर में लगाना अच्छा नहीं माना जाता है। हालांकि गुलाब इसका अपवाद है। गुलाब को घर में लगाया जा सकता है।

पेड़ लगाते समय ध्यान रखें कि घर में लगे हुए पेड़ की छाया घर पर नहीं पड़नी चाहिए।

Advertisment

घर के बिना सुगंध के पौधे न लगाएं। ध्यान रखें जो भी फूल वाले पौधा लगाएं वे खुशबू वाले हों।

घर में केले का पेड़ कहां लगाना चाहिए (Ghar me Kele la Ped kahan Lagana Chahiye) 

हिन्दू धर्म के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर केले का पेड़ कभी भी नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी तरक्की रुक सकती है।

पौधों में डेली पानी देना चाहिए।

जिस ग्रह से संबंधित पौधा आपने लगाया है उस दिन उस पौधे की पूजा उपासना जरूर करें। जैसे शमी के पेड़ में सोमवार को , पीपल में शनिवार को दीपक जरूर लगाना चाहिए। इससे आपको लाभ होगा।

ग्रहों के अनुसार कौन सो पौधा कहां लगाएं (Grah ke Anusar Plant Kon se Hai) 

सूर्य ग्रह (Surya Grah)

[caption id="attachment_851166" align="alignnone" width="889"]Astro-Plant-Vastu-Tips-Akaua-Madar-Plant Astro-Plant-Vastu-Tips-Akaua-Madar-Plant[/caption]

यदि आप सूर्य ग्रह को मजबूत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मदार (अकौआ) का पौधा लगाना चाहिए।
इसे घर के मुख्य द्वार के आसपास लगाना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।

चंद्रमा  (Chandrama Grah)

[caption id="attachment_851171" align="alignnone" width="889"]Astro-Plant-Vastu-Tips--Bela-Mogra-Plant Astro-Plant-Vastu-Tips--Bela-Mogra-Plant[/caption]

यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर है तो इसे मजबूत करने के लिए आप घर में चंदन या बेला का पौधा लगाएं। इसमें ध्यान ये रखना है कि ये पौधा घर के पीछे लगाना चाहिए न कि मुख्य द्वार पर।

मंगल ग्रह (Mangal Grah)

[caption id="attachment_851174" align="alignnone" width="889"]Astro-Plant-Vastu-Tips--Amla-Plant Astro-Plant-Vastu-Tips--Amla-Plant[/caption]

मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए घर में आंवले का पौधा लगाना चाहिए। इससे आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति अच्छी हो जाती है। ध्यान रहें इसे घर के बीच या पीछे की ओर लगाया जाए।

बुध ग्रह (Budh Grah)

बुध ग्रह को मजबूत करने के​ लिए घर में दूर्बा का पौधा जरूर लगाएं। इसे कहीं भी लगाया जा सकता है।

गुरु ग्रह (Guru Grah)

गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए केले का पेड़ लगाना शुभ होता है। पर ध्यान रहे इसे घर के पीछे लगाएं, घर के बाहर लगाना इसे सही नहीं माना जाता है।

शुक्र ग्रह (Shukra Grah)

शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए घर में हरसिंगार या पारिजात का पौधा लगाना चाहिए। इसे घर के बीच में या पीछे लगाया जा सकता है।

शनि ग्रह (Shani Grah)

शनि ग्रह की शांति के लिए शमी का पौधा लगाना शुभ होता है। इसे घर के मुख्य द्वार के पास कहीं भी लगाया जा सकता है।

राहु केतू (Rahu Ketu Grah)

राहु केतू की शांति के लिए घर में तुलसी का पौधा जरूर होना चाहिए। इसे घर के बीचोंबीच लगाना बेहद शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Shani Varki 2025: सावधान! 14 जुलाई से वक्री हो रहे हैं शनि, धनु-कुंभ-सिंह-मीन के लिए चार महीने अच्छे नहीं संकेत

hindi news vastu shastra plants Gardening Tips Astro Plant Vastu tips jyotish me Banana Shami Tulsi ka Paudha Barish ke lucky kon se hain gher ke bahar kele ka ped shubh ya ashubh Plant lagane ke niyam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें