बालोद। जिले के शिक्षक-शिक्षिकाएं आज पदस्थापना की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंच थी। जहां पदस्थापना ना मिलने की स्थिति में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं जमीन पर बैठ गईं। अपनी मांग को लेकर यहां पर शिक्षकों ने धरना दिया।
ये है पूरा मामला
दरअसल, सभी सहायक शिक्षकों का बीते दिनों प्रमोशन हुआ था। प्रमोशन में जिस स्थान पर टीचरों को ज्वाइन करना था उस आदेश में कई शिक्षकों ने जगह बदले के लिए संशोधन कराया था।
नवीन पदस्थाना की मांग पर अड़े सहायक शिक्षक
लेकिन शासन की तरफ से संशोधन को कैंसिल कर दिया था। जिसके खिलाफ सहायक शिक्षक कोर्ट चले गए। अब कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए शिक्षक नवीन पदस्थाना की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर आज जिले के सहायक शिक्षक और शिक्षकाएं जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय गईं थी।
डीईओ बोले- मामला सचिव स्तर तक पहुंचा
यहां पर इन शिक्षकों ने आरोप लगाया कि उन से डीईओ ने बात भी नहीं की। वहीं इस मामले में डीईओ मुकुल केपी साव का कहना है कि मामला मेरे कार्यक्षेत्र से बाहर है, अब यह मामला सचिव स्तर तक पहुंच चुका है, इसलिए इसमें मैं इस मालमे में हस्तक्षेप नहीं कर सकता।
ये भी पढ़ें:
Lashkar-e-Taiba: इजराइल ने मुंबई हमलों की 15वीं बरसी से आतंकी संगठन किया घोषित, बड़ी खबर
Current Affairs Quiz in Hindi: 21 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
SIM Card Rule 2023: 1 दिसंबर से पहले कर ले ये काम नहीं तो सिम हो सकती है बंद, जानिए नए नियम
बालोद सहायक शिक्षकों का धरना, बालोद न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, बालोद डीईओ, Balod assistant teachers strike, Balod News, Chhattisgarh News, Balod DEO,