Assistant Teacher Recruitment Counseling Started: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में वर्ग तीन के सहायक शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग कल से यानि 23 अगस्त 2023 से शुरू हो गई है।
30 अगस्त तक चलेगी काउंसिलिंग
सहायक शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों की प्रथम चरण ऑनलाइन काउंसिलिंग 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त को शाम 5 बजे तक स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर चलेगी।
यहां देखें पूरी जानकारी
इस काउंसिलिंग में व्यापमं के परीक्षा परिणामों के अनुसार कटऑफ रैंक की जानकारी विभाग की की वेबसाइट eduportal.cg.nic.in पर जाकर देखी जा सकती है।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार बी.एड. उत्तीर्ण उम्मीदवारों को सहायक शिक्षक पद की चयन प्रक्रिया से अलग रखा गया है।
जिन उम्मीदवारों ने व्यापमं के पोर्टल पर अपनी योग्यता डी.एड. या डी.एल.एड. दर्ज कराई है, वे काउंसिलिंग की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
अभियर्थी दस्तावेज सत्यापन के समय आधार कार्ड की मूल प्रति साथ लेकर जाएं।
कटऑफ रैंक
प्रथम दस्तावेज सत्यापन के लिये नियमानुसार कटऑफ रैंक निर्धारित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
Business Tips: पढाई के साथ करना चाहते हैं तो बिज़नेस तो, जान लें ये 5 आसाम टिप्स
Emergency Alert In Phone: आखिर भारत सरकार क्यों भेज रही है ये इमरजेंसी अलर्ट? जानें यहां
Board Exams 2024: साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षा,11वीं 12वीं में पढ़नी होंगी कम से कम 2 भाषाएं
Assistant Teacher Recruitment Counseling Started, Chhattisgarh, Kabirdham, Counseling Started, Local, Jobs