Assistant Professor Recruitment : अगर आप बेरोजगार है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो यह खबर आपके लिए है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने करीब 1700 पदों पर भर्ती निकाली है। लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अंग्रेजी, वनस्पति विज्ञान, हिंदी, भूगोल, इतिहास, गृह विज्ञान, लॉ, गणित, कॉमर्स, डांस, रसायन शास्त्र और बायो केमिस्ट्री सहित कुल 36 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली है। बता दें कि 15 फरवरी 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अंतिम दिनांक 14 मार्च 2023 रखी गई है।
इन पदों पर निकाली भर्ती
कुल वैकेंसी – 1696
वनस्पति विज्ञान – 126 पद
रसायन शास्त्र – 160 पद
अंग्रेजी – 200 पद
भूगोल – 23 पद
हिंदी -116 पद
इतिहास – 77 पद
गणित – 5 पद
दर्शन शास्त्र – 12 पद
पर्यावरण – 31 पद
ये लोग कर सकते है आवेदन
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी किया होना चाहिए। साथ ही यूजीसी नेट/सीएसआईआर की ओर से आयोजित स्लेट/सेट परीक्षा पास होना जरूरी है।
आयु सीमा
आयु 1 जनवरी 2023 को 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदन और शुल्क
ऑफिसियल वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in/ या एमपीपीएससी की वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जा कर इक्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। MP राज्य एससी / एसटी और ओबीसी के लिए आवेदन फॉर्म की फीस 250 रूपए है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और अन्य सभी राज्य शुल्क 500 रूपए है। 21 से 65 वर्ष की आयु सीमा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। MPPSC सहायक प्रोफेसर का वेतन 57770 रुपये प्रति माह है।